मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता पर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वी डी शर्मा ने जश्न मनाया गया. इस जश्न में उनकी पत्नी भी शामिल हुईं.
दिवाली से 4 दिन पहले ही दिवाली मनायी गयी. इस मौके पर ज़ोरदार आतिशबाज़ी की गयी और पटाखे फोड़े गए.
बीजेपी को मिली इस सफलता से खुश वी डी शर्मा की पत्नी ने घर पहुचने पर अपने पति का भारतीय परंपरा अनुसार आरती उतारकर स्वागत किया.
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हुए इस जश्न में संगठन के तमाम नेता शामिल हुए. सबने पटाखे फोड़कर जीत का उत्सव मनाया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने बीजेपी की जीत पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
इससे पहले मंगलवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह ने पार्टी दफ्तर में अपनी टीम के साथ बैठकर चुनाव नतीजे देखे. पार्टी को मिली सफलता पर शिवराज सिंह ने शर्मा को मिठाई खिलाकर जीत सेलिब्रेट की.