भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नायक बन गए हैं. वो आज भोपाल में फिल्म नायक की तर्ज पर जनता का हाल जानने निकले.
सीएम शिवराज राजधानी में औचक निरीक्षण पर निकले और सीधे लोक सेवा केंद्र पहुंच गए. वो वहां खड़े लोगों से मिले और बातचीत की. उन्होंने 4 आवेदकों से फोन पर बात करने के बाद केंद्र की व्यवस्था पर संतोष जताया.
सीएम को अपने सामने अचानक देखकर लोग भी हैरान रह गए. एक पल के लिए उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उन्होंने आवेदन फॉर्म की ₹5 की राशि को ज्यादा बताते हुए भोपाल कलेक्टर से आवेदन फॉर्म की राशि 50 पैसे या एक रुपए करने के लिए कहा.
लोक सेवा केंद्र के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोकटा ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे. उन्होंने नगर निगम के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया.
cm शिवराज अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. कोरोना संक्रमित होने के दौरान जब वो अस्पताल में भर्ती थे तब राखी पर एक नर्स ने उन्हें राखी बांधी थी. शिवराज ने उसके सिर पर हांथ रखकर आशीर्वाद दिया था.