भोपाल. राजधानी भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, जो प्रदेश के लोगों को कई सुविधाएं देगी और क्षेत्र के विकास का जरिया बनेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की सुबह 9.30 बजे भोपाल पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया. साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इसके बाद पीएम ने सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. (फोटो साभारः ट्विटर @BJP4MP, @CMMadhyaPradesh)
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर ट्रेन में सफर कर रहे विद्यार्थियों मुलाकात की और ट्रेन का जायजा लिया. इस दौरान शहर के अलग-अगल स्कूलों के बच्चों को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिला. इसके अलावा पीएम ने ट्रेन के स्टाफ से भी बातचीत की. (फोटो साभारः ट्विटर @BJP4MP)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, जो प्रदेश के लोगों को कई सुविधाएं देगी और क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगी. यह ट्रेन प्रोफेशनल्स, नौजवानों और कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आएगी. (फोटो साभारः ट्विटर @CMMadhyaPradesh)
आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह तेज रफ्तार ट्रेन सिर्फ 52 सेकेंड के भीतर 100 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से भागती है. इसके साथ ही यह ट्रेन पूरी तरह से एयरकंडीशन है. इसमें स्लाइडिंद फुट स्टेप्स के साथ ऑटोमेटिक दरवाजे हैं. (फोटो साभारः ट्विटर @BJP4MP)
वंदे भारत ट्रेन के भीतर जीपीएस इंफोर्मेशन सिस्टम, सुरक्षा का लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. इसके अलावा इस एक्सप्रेस में दो ऐसे कोच हैं जिससे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है. ट्रेन के डिब्बों में गार्ड और लोकोपायलट से बात करने की सुविधा भी है. (फोटो साभारः ट्विटर @CMMadhyaPradesh)
भोपाल-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी. वंदे भारत ट्रेन के आने-जाने के समय की बात की जाए तो यह रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.55 पर ये रवाना होगी. साथ ही झांसी, ग्वालियर और आगरा इसके स्टॉपेज रहेंगे. यह ट्रेन नयी दिल्ली का सफर 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी. (फोटो साभारः ट्विटर @wc_railway)