खूबसूरत गोंड रानी के पीछे पड़ गया था अफगान सरदार, आबरू बचाने के लिए ली थी जलसमाधि; खजाना बना रहस्‍य

History Of Bhopal: छोटी झील में रानी कमलापति ने अफगानी सरदार दोस्त मोहम्मद खां से अपनी आबरू बचाने के लिए अपने खजाने के साथ जलसमाधि ले ली थी. यह खजाना आज तक किसी को नहीं मिला और न ही कोई इस बारे में अब तक पता लगा सका है. इस रहस्य के बीच रानी को लेकर कई मिथक और कहावतें भी प्रचलित हैं. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: सुनील कुमार गुप्‍ता)

First Published: