कथावाचन और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर ख्याति अर्जित करने वालीं जया किशोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने मोटिवेशनल स्पीच से न जाने कितने लोगों में हौसला भरा है. उनकी जिंदगी में नया रोशनदान खोला है. कथावाचन के जरिये भी उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वह अपेक्षाकृत कम उम्र में नाम और शोहरत की नई बुलंदियों तक पहुंची हैं. उनके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया कि यदि उनकी शादी कोलकाता में ही होती है तो उनके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि ऐसे में वह अपने घर कभी भी आकर खा सकेंगी. अगर उनकी शादी कहीं बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी उनके आस-पास कहीं शिफ्ट हो जाएं. (जया किशोरी के फेसबुक अकाउंट से साभार)
एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में में जया किशोरी ने कहा था कि वह इस बात को लेकर बहुत डरी हुई हैं कि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना पड़ेगा. शादी करके किसी और के घर जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा था कि वह अपने माता-पिता के बिना अपनी लाइफ के बारे में नहीं सोच सकती हैं. (जया किशोरी के फेसबुक अकाउंट से साभार)
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप
‘दिल टूटा’ फिर शादी टली, IPL-रणजी में रन कूटे, टीम इंडिया में मिली जगह पर द्रविड़ को विश्वास नहीं!
क्या जल्द ही Instagram पर पैसे देकर किसी को भी मिल जाएगा ब्लू टिक? इस नई रिपोर्ट से चर्चा हुई शुरू
शाहीन अफरीदी बन गए शाहिद के दामाद, अफरीदी की बेटी से हुआ निकाह, अब बाबर आजम का बजेगा बैंड!