उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस इंजन शनिवार दोपहर सवा दो बजे मध्य प्रदेश के पवई रेलवे स्टेशन से पहले डिब्बों को छोड़कर एक किमी दूरी तक चला गया. फिलहाल, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
हादसे के बाद यात्री दहशत में दिखे. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने रेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. यात्रियों का कहना है कि अगर ट्रेन किसी घाट सेक्शन पर होती तो गंभीर हादसा हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन 2 बजकर 11 मिनिट पर गंजबासौदा से भोपाल की ओर निकली थी. इस बीच पवई रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग खुलने से इंजन ट्रेन के डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गई.
वहीं, घटना का पता चलने पर पवई स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन को वापस लाए. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को फिर से डिब्बों में जोड़ा गया.
गंजबासौदा स्टेशन प्रबंधक एसके पाल का कहना है कि कपलिंग खुलने से यह घटना हुई. आधे घंटे बाद इंजन को डिब्बों से जोड़कर रवाना कर दिया.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार