Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /unique wedding photos widow woman married with second man children attend mother marriage ...

PHOTOS: 3 महीने पहले खोया पहला पति, अब पत्नी ने की दूसरी शादी, तीन बच्चे भी हुए शामिल

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक विधवा ने दोबारा शादी कर ली. खास बात यह है कि उसकी शादी में उसके तीन बच्चे भी शामिल हुए. दरअसल, उसके पति ने 3 महीने पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके कुछ समय बाद उसकी मुलाकात अज्जू कुशवाह से हुई. दोनों के बीच बातचीत होनी शुरू हो गई. उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. (नरेंद्र सिंह परमार)

01

पनागर की रहने वाली सुशीला कुशवाह और लखनगुवां के रहने वाले अज्जू कुशवाह की लव मैरिज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में हुई. हालांकि, सुशीला के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली.

02

सुशीला ने बताया कि उसकी अज्जू से मुलाकात एक महीने पहले हुई थी. उसने अज्जू को अपनी आपबीती सुनाई थी. सबकुछ सुनने के बाद युवक ने उसे और उसके तीनों बच्चों को स्वीकार करने और शादी करने की बात कही.

03

सुशीला के मुताबिक, जब उसने यह बात परिजनों को बताई तो वे इस शादी के लिए राजी नहीं हुए. परिजनों ने युवती को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन, सुशीला अपनी मर्जी से शादी करने का मन बना चुकी थी. उसने तुरंत रजिस्ट्रेशन कराया और मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत शादी कर ली.

04

इस दौरान लड़की के घरवालों ने शादी में हिस्सा नहीं लिया, जबकि लड़के का पूरा परिवार मौजूद था. सात फेरों के बाद पति-पत्नी उत्साहित नजर आए. बता दें, सुशीला की पहली शादी भी लव मैरिज ही थी. पहले पति से उसके 3 बच्चे हैं. लेकिन, पति की 3 माह पहले ही मौत हो जाने से वह अकेली हो गई थी.

05

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत छतरपुर नगर पालिका ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में 2 पुनर्विवाह, 1 निकाह सहित 38 बेटियों की शादियां हुईं. मौलवी ने 1 मुस्लिम बेटी सना खातून का निकाह पढ़ाया.

  • 05

    PHOTOS: 3 महीने पहले खोया पहला पति, अब पत्नी ने की दूसरी शादी, तीन बच्चे भी हुए शामिल

    पनागर की रहने वाली सुशीला कुशवाह और लखनगुवां के रहने वाले अज्जू कुशवाह की लव मैरिज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में हुई. हालांकि, सुशीला के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली.

    MORE
    GALLERIES