भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है. युवाओं ने जब ट्रेन में इसकी स्पीड चैक की तो उछल पड़े. दरअसल, जैसे-जैसे वंदे भारत ट्रेन रफ्तार पकड़ती जाती, वैसे-वैसे स्पीड चैक करने वाले युवा जोर से उसकी स्पीड बताते जाते. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो वायरल हो गया है. बता दें, भोपाल से दिल्ली तक का सफर अब ज्यादा दूर का नहीं रहा. देश की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने दूरियों का फासला कम कर दिया है. 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया.
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने का पूरा ख्याल रखा गया है. ट्रेन के एग्जीक्यूटिव कोच में 360 डिग्री पर रोटेट होने वाली खास रिकलाइनर चेयर लगाई गई हैं. इसे आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से आगे-पीछे और पूरी तरह वाइड ग्लास की तरफ भी मूव करके खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का मजा ले सकेंगे. ट्रेन की सुरक्षा की दृष्टि से ऑटोमेटेड दरवाजे, किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में सीधे गार्ड और लोको पायलट से बात करने के लिए टॉक बैक सिस्टम, इमरजेंसी बटन जैसी सुविधाएं दी गई हैं. लग्जरी के साथ हर कोच में सीसीटीवी कैमरे में इंस्टॉल किए गए हैं, साथ ही वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है जो ट्रेन को हाईटेक बनाती है.
कई खूबियों वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए अनुभवी और ट्रेंड स्टाफ को नियुक्त किया गया है. इन अधिकारियों और कर्मचारियों को खास ट्रेनिंग दी गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका खास डिजाइन और 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को छूने की ताकत है. स्टाफ को खास ट्रेनिंग दी गई है, ताकि यात्रियों की सुविधाओं का पूरी तरह से ध्यान रखा जा सके.
वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूली बच्चों ने भी सफर किया. इस दौरान बच्चे खासे उत्साहित नजर आ रहे थे. उन्होंने कई पेंटिंग और स्लोगन तैयार किए थे. इनमें संदेश दिया गया कि हमारे देश का तेजी से विकास हो रहा है और हम दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों में शुमार हैं. इसके साथ ही बच्चों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर कविताएं भी लिखी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसे अपनी ट्रेन समझ कर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बताया कि उनके लिए यह बड़े गर्व की बात है कि आज वह वंदे भारत एक्सप्रेस को चला रहे हैं. ट्रेन का हर स्टेशन पर जोरदार स्वागत हो रहा है, यात्रियों में खासा उत्साह है. इस ट्रेन को अधिकतम गति से चलाने के लिए उन्हें खास से ट्रेनिंग भी मुहैया कराई गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और बड़ी खूबी यह भी है कि इसके हर कोच में अपनी पैंट्री कार है. खाने को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीज, बॉयलर, वॉटर कूलर, और खाने को गर्म रखने की व्यवस्थाएं भी हैं. इसके लिए भी आईआरसीटीसी का खास स्टाफ तैनात है.
वंदे भारत एक्सप्रेस अपने आप में एक अनोखी अद्भुत और अद्वितीय ट्रेन है जो भारत में रेल यात्रा के अनुभवों को पूरी तरह से बदलकर रखने की क्षमता रखती है. एक यात्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस को आप ऐसे समझ सकते हैं कि यह पटरियों पर चलने वाला हवाई जहाज है, क्योंकि वंदे भारत है तो रेल गाड़ी ही लेकिन सुविधाएं सारी हवाई जहाज की तरह हैं और रफ्तार भी.