बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का जन्म वर्ष 1996 में छतरपुर जिले में हुआ. उनके पिता रामकृपाल गर्ग और माता सरोज की तीन संतानें हैं. धीरेंद्र शास्त्री का एक छोटा भाई है राम गर्ग और बहन रीता गर्ग. उनका नाम धीरेंद्र गर्ग है और उनकी मां उन्हें प्यार से धीरू बुलाती हैं. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
धीरेंद्र गर्ग की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई और इसके बाद उन्होंने पास के गांव से ही हाईस्कूल और हायर सकेंड़ी की पढ़ाई पूरी की. धीरेंद्र का परिवार बहुत गरीब था और उनके पिता पुरोहित का काम किया करते थे. परिवार के चाचा के साथ पुरोहित का काम बांटने के बाद धीरेंद्र गर्ग के परिवार पर आर्थिक संकट छा गया था. इस दौरान उनकी मां ने भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण किया. (बागेश्वर धाम के फेसबुक अकाउंट से साभार)
इस बीच धीरेंद्र गर्ग बड़े होने लगे और वह गांव के लोगों को कथा सुनाने लगे और ऐसा करते-करते उन्होंने वर्ष 2009 में पहली बार अपने गांव के पास ही पहली भागवत कथा सुनाई. इसके बाद उन्होंने अपने गांव के सबसे प्राचीन मंदिर जिसमें भगवान शिव का ज्योर्तिलिंग है वहां वर्ष 2016 में गांववालों के सहयोग से यज्ञ का आयोजन किया. इस मंदिर में महाराज की मूर्ति की स्थापना की तब से यह स्थान बागेश्वर धाम के नाम से जाना जाने लगा. (बागेश्वर धाम के फेसबुक अकाउंट से साभार)
श्रीबाला जी महाराज के इस मंदिर के पीछे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा सेतुलाल गर्ग संन्यासी बाबा की समाधि भी है. जब धीरेंद्र शास्त्री यहां कथा करने लगे तो बागेश्वर के इस मंदिर को लोग बागेश्वर धाम कहने लगे. आज हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. (बागेश्वर धाम के फेसबुक अकाउंट से साभार)
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप
‘दिल टूटा’ फिर शादी टली, IPL-रणजी में रन कूटे, टीम इंडिया में मिली जगह पर द्रविड़ को विश्वास नहीं!