बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथित चमत्कार के दावों की देश-विदेश में चर्चाएं हो रही हैं. इसको लेकर एक पक्ष उनका समर्थन कर रहा है तो दूसरा धड़ा उनकी आलोचना कर रहा है. आलोचकों ने धीरेंद्र शास्त्री पर दकियानूसी चीजों को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज करने तक की मांग कर डाली है. इस बीच, बागेश्वर धाम में एक 'चमत्कारी पेड़' के होने की जानकारी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि इस पेड़ में चिपकते ही भूत-प्रेत भाग जाते हैं. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
बागेश्वर धाम में स्थित कथित चमत्कारी पेड़ से चिपकने के लिए लोग दूर-दूर से छतरपुर आते हैं. धाम परिसर में स्थित इस पेड़ की चर्चा भी स्थानीय लोग करते हैं. दावा है कि 'प्रेत भगाने वाले पेड़' से लोग चिपकते हैं और उन्हें बुरी आत्माओं से मुक्ति मिल जाती है. (फोटो: नरेंद्र सिंह परमार/न्यूज 18 हिन्दी)
बागेश्वर धाम में बालाजी और भगवान हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद को बालाजी और हनुमान जी का भक्त बताते हैं. उनका कहना है कि वह कोई जादूगर नहीं हैं कि डमरू बजाएं और चमत्कार हो जाए. वह लोगों की अर्जी अपने इष्ट तक और इष्ट की चेतना लोगों तक पहुंचाते हैं. (फोटो: नरेंद्र सिंह परमार/न्यूज 18 हिन्दी)
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संबंध साधारण परिवार से है. उनका लालन-पालन काफी अभाव और गरीबी में हुआ. वह खुद बताते हैं कि उन्होंने बचपन से कथा वाचन का काम शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उनके अनुयायियों की संख्या बढ़ती गई और वह लोकप्रिय होते गए. महज 26 वर्ष की आयु में ही उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छू लिया. (फोटो: नरेंद्र सिंह परमार/न्यूज 18 हिन्दी)
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
केएल राहुल ने शादी के बाद शेयर की पत्नी के साथ सुपर सेक्सी तस्वीरें, नंगे बदन...