बागेश्‍वर धाम में कुछ बड़ा करने की प्‍लानिंग कर रहे धीरेंद्र शास्‍त्री, छतरपुर में होगा साधु-संतों का जुटान; बन चुके हैं 'ग्‍लोबल बाबा'

Bageshwar Dham Latest Updates: बागेश्‍वर धाम इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के चौंकाने वाले दावों से हर कोई हतप्रभ है. कोई इसे जादू-टोना को बढ़ावा देना कह रहा है तो कोई इसे चमत्‍कार बता रहा है. पर्ची पर लोगों के मन की बात बताने का दावा करने वाले धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के खिलाफ केस दर्ज करने तक की मांग की जा चुकी है. इस बीच, बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर तीन दिन के बाद यहां पहुंचे. जब उनसे पूछा गया कि वह कहां थे तो धीरेंद्र शास्‍त्री ने बड़ी प्‍लानिंग के बारे में जानकारी दी. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: नरेंद्र सिंह परमार)

First Published: