बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री ने की आत्‍मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्‍प है कहानी

Bagwshwar Dham News: बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री किन्‍हीं न किन्‍हीं वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं. पर्ची पर लिखकर लोगों के मन की बात बताने और असाध्‍य बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के दिव्‍य दरबार पर भी सवाल उठ चुके हैं. उनपर अंधविश्‍वास फैलाने के आरोप भी लग चुके हैं. यहां तक की उनपर केस करने को लेकर पुलिस में आवेदन भी दिया गया था, जिसे छानबीन के बाद पुलिस ने खारिज करते हुए धीरेंद्र शास्‍त्री को क्‍लीन चिट दे दी. अब बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर कुछ बड़ा करने की तैयारी में जुटे हैं.

First Published: