दिव्य दरबार में कागज पर लिखकर लोगों के मन की बात बताने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं. देश के साथ ही विदेशों में भी उनके चर्चे हो रहे हैं. तमाम तरह के आरोपों के बावजूद भक्तों के बीच उनका क्रेज बरकरार है. धीरेंद्र शास्त्री कथावाचन और दिव्य दरबार में चौंकाने वाली बातें करते रहते हैं. आज हम आपको उनके द्वारा किए गए एक ऐसे ही दावे के बारे में बताने जा रहे हैं. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
बागेश्वर धाम महाराज के तौर पर चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक प्रभावशाली कथावाचक भी हें. उनके कथावाचन को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रोता जुटते हैं. कथावाचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री चौंकाने वाले दावे करते रहते हैं. इससे श्रोता भी दंग रह जाते हैं. एक बार कथावाचन के दौरान उन्होंने ऐसी ही हैरान करने वाली बात कह डाली. (बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल से साभार)
धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार कथावाचन के दौरान आत्मा से बात करने का दावा कर दिया. दरअसल, उन्होंने प्रसंगवश आत्मा से बात करने की बात कही. इसके जरिये वह अपने-अपने तरीके से बातों को समझने का उल्लेख कर रहे थे. उन्होंने पति-पत्नी और कुत्ते की एक कहानी के जरिये श्रोताओं को यह बताने का प्रयास किया था कि एक ही बात को सामने वाला शख्स कैसे समझता है और आप उसको कैसे आत्मसात करते हैं. (बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल से साभार)
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दृष्टिकोण की बात कर रहे थे. उन्होंने पति-पत्नी की एक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि एक बार पति-पत्नी रात में घूमने निकले तभी कुत्ता भौंकने लगा. पति को लगा कि कुत्ता उनकी पत्नी पर हमला कर देगा, ऐसे में कुत्ते से बचाने के लिए शख्स ने अपनी अर्धांगिनी को उठा लिया. इसके बाद कुत्ता वहां से चला गया. (बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल से साभार)
पति ने जैसे ही पत्नी को नीचे रखा तो वह डंडा लेकर अपने ही प्राणनाथ के पीछे दौड़ पड़ीं. पति ने पूछा ऐसा क्या हुआ कि तुम मेरे पीछे पड़ गई हो. पत्नी ने कहा कि मैंने सुना था कि कुत्ता अगर भौंके या काटने दौड़े तो पत्थर उठाओ या फिर लाठी उठाओ. पहली बार ऐसा मूर्ख इंसान देखा जिसने कुत्ते को मारने के लिए पत्नी को ही उठा लिया. इससे पति को हार्ट अटैक आया और वह बेचारा मर गया. (बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल से साभार)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे बताया कि मरने के बाद उनकी शख्स की आत्मा से बातचीत हुई. जब उन्होंने उसकी आत्मा से पूछा कि भाई साहब आप मर क्यों गए. इस पर शख्स की आत्मा ने बताया कि महाराज मेरे साथ तो बड़ा घोटाला हो गया. मैंने पत्नी को कुत्ते से बचाने के लिए ऊपर उठाया था, उसने समझा कि मैंने उसे मारने के लिए ऊपर उठाया था. इस तरह से उन्होंने प्रत्येक इंसान की अपनी समझ और दृष्टिकोण के बारे में समझाया. (बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल से साभार)
'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना के फैंस को बड़ा झटका, 'सामी सामी' गाने पर नहीं मटकाएंगी कमर, बड़ी है वजह?
साड़ी में दिल चुराती हैं शाहरुख-अजय की बेटियां, गजब है न्यासा-सुहाना का इंडियन लुक, लिस्ट में 'चांदनी' भी
महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद
Navratri : मां दुर्गा को बहुत प्रिय हैं ये फूल, मनोकामना पूरी करेंगी देवी अगर हर दिन के हिसाब से चढ़ाएं पुष्प?