बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से कम नहीं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल, मनमोहक मुस्‍कान के क्‍या कहने!

Youth Icon Jaya Kishori's Life Style: मोटिवेशनल स्‍पीकर और कथावाचन के क्षेत्र में काफी कम उम्र में ख्‍याति अर्जित करने वालीं जया किशोरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. बीकॉम की पढ़ाई करने वालीं जया किशोरी का रुख कथावाचन की ओर हो गया और वह इसी में रम गईं. इसके साथ ही वह अपने मोटिवेशनल स्‍पीच से बड़ी तादाद में लोगों को सही रास्‍ता दिखाने का काम भी करने लगीं. इन सबके बीच यदि जया किशोरी के आकर्षक व्‍यक्तित्‍व का उल्‍लेख न हो तो उनके बारे में चर्चा अधूरा जान पड़ता है. उनकी सादगी और मुस्‍कुराहट हर किसी को प्रभावित करता है.

First Published: