बागेश्‍वर धाम: धीरेंद्र शास्‍त्री के दिव्‍य दरबार की हकीकत आई सामने, जानें महेश और शोभा के साथ क्‍या हुआ?

Bageshwar Dham Miracle News: बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पर्ची पर लोगों के मन की बात या उनकी व्‍यथा लिखकर बताने का दावा करने वाले धीरेंद्र शास्‍त्री को एक तरफ जहां तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ उनके समर्थकों के बीच उनकी जड़ें और गहरी होती जा रही हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री पर अंधविश्‍वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने के आरोप भी लग रहे हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस में अर्जी भी दी गई थी. हालांकि, पुलिस ने छानबीन में आरोप को सही नहीं माना और धीरेंद्र शास्‍त्री को क्‍लीन चिट दे दी.

First Published: