बागेश्‍वर धाम महाराज के गुरु रामभद्राचार्य को मुस्लिम जज बता चुके हैं 'दैवीय शक्ति'; श्रीराम के जन्‍म से जुड़ा है मामला

Rambhadracharya Life Story: छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के चर्चा में आने के साथ ही उनके गुरु रामभद्राचार्य भी सुर्खियों में आ गए हैं. चित्रकूट में तुलसी पीठ की स्‍थापना करने वाले रामभद्राचार्य महज 2 महीने की उम्र से ही दृष्टिहीन हैं. इसके बावजूद वह 22 भाषाओं के जानकार हैं और दर्जनों पुस्‍तकों की रचना कर चुके हैं. रामभद्राचार्य को पद्म विभूषण से भी सम्‍मानित किया जा चुका है. राम जन्‍मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने रामभद्राचार्य से भगवान राम के जन्‍मस्‍थान का शास्‍त्रीय प्रमाण मांगा था.

First Published: