दमोह. दमोह के नज़दीक एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढ़े में जा गिरी. बस में पुलिस कर्मचारी सवार थे.
इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 25 पुलिस कर्मी घायल हो गए.हालांकि किसी को गहरी चोट नहीं है.उनकी हालत खतरे से बाहर है.
ये दुर्घटना दमोह ज़िले के इमलिया चौकी इलाके के नज़दीक घटी. खबर मिलते ही चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और अपने साथियों की मदद की.
ये सभी पुलिसकर्मी मुरैना में चुनाव ड्यूटी देकर दमोह लौट रहे थे. हादसे के बाद सभी को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.