दमोह. दमोह जिले में बल खंडन खेर माता मंदिर प्रसिध्द है. पहाड़ पर बने इस मंदिर में नवरात्रि पर्व पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इस दौरान नवमी के दिन माता के दर्शनों के लिए सैकड़ों भक्त नंगे बदन केवल तोलिया लपेटकर दंड भरते हुए जाते हैं. आस्था और भक्ति का यह नजारा निश्चित ही भारतीय सनातन संस्कृति का एक ऐसा अनूठा उदाहरण है. देखिए भक्ति की अनोखी तस्वीरें..
दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर तेजगढ़ थाना इलाके में बल खंडन खेर माता मंदिर एक पहाड़ पर बना हुआ है. यह प्राचीन मंदिर आसपास के इलाके के लोगों की आस्था और भक्ति का केंद्र है. नवरात्रि पर्व पर यहां हर दिन हजारों भक्त आकर मां के दर्शन और पूजन-अर्चन करते हैं.
नवरात्रि पर्व पर नवमी के दिन यहां एक विशेष परंपरा निभाई जाती है. इसके अंतर्गत माता रानी के सैकड़ों भक्त नंगे बदन केवल तोलिया लपेटकर दंड भरते हुए माता के दरबार तक पहुंचते हैं. इसके बाद माता से सुख समृद्धि की कामना करते हैं.
परंपरा के अनुसार भक्त नंगे बदन सिर्फ तोलिया लपेटे हुए जाते हैं. साथ ही अपने हाथों में माता को भेंट देने के लिए नारियल भी रखते हैं. यहां पहुंचने का रास्ता बेहद कठिन है. लगभग 2 किलोमीटर के कंकड़-पत्थर वाले रास्ते लोग नंगे बदन दंड भरते हुए जाते हैं. हालांकि भक्तिमय माहौल में लोग सभी कठिनाईयों को आसानी से पार कर जाते हैं.
इस मंदिर में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. आस्था और भक्ति का यह नजारा अनूठी भारतीय सनातन संस्कृति का उदाहरण है. जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है. इस बार लगभग 200 की संख्या में भक्त इस माता के चरणों में नमन करने के लिए तोलिया लपेटकर दंड भरते हुए पहुंचे थे. पूरा इलाका माता के जयकारों से गूंज उठा था.
इलाके के लोगों का कहना है कि यह परंपरा पीढ़ियों से निभाई जा रही है. उनके बुजुर्ग भी इसी तरह माता रानी की आराधना करते आ रहे हैं. यही कारण है कि वे लोग भी अनेक वर्षों से इसी प्रकार नवरात्र की नवमी पर दंड भरकर के मां के दरबार में पहुंचते हैं और अपनी आस्था का नारियल समर्पित करते हैं.
इस मंदिर पर नवरात्र में माता के दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ लगती है. लोगों का मानना है कि इस तरह दंड भरते हुए मां के दरबार तक पहुंचने के बाद मांगी हुई मनोकामना पूरी होती है. साथ ही जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है वे लोग भी माता को चरणों में शीष झुकाने के लिए पहुंचते हैं.
'द केरल स्टोरी' के बाद, हंगामा मचाने आ रही है ये 3 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक पाएगा!
अनुराग कश्यप उठाते हैं बेटी के मंगेतर का खर्च? लोगों ने किया सवाल, तो छलक आया आलिया का दर्द- जब 15 साल के थे..
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा