मध्य प्रदेश के दमोह में कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर तालाब की सफाई अभियान का आगाज किया गया
सांसद ने स्वयं तालाब में उतरकर तालाब की गंदगी को हटाने का काम किया. इसके साथ ही तालाब में फेंकी गई पूजन सामग्री के होने वाले कचरे को भी अलग किया गया
सांसद ने बताया कि पीएम मोदी के इस अभियान को जन जन का अभियान बनाने का काम देश में किया जा रहा है. इसी लक्ष्य को लेकर पहले ही दिन से दमोह में अभियान चल रहा है.
उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है, ताकि लोग साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें