जीवदया के लिए देश भर में प्रसिद्ध धार का श्री मोहनखेड़ा जैन तीर्थ अब कोविड मरीजों की मदद के लिये आगे आया है. संत ऋषभचंद्र सूरिश्वर महाराज की प्रेरणा से ये कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर अब दवा और डाइट के साथ ही प्रार्थना भी की जा रही है. ये सिर्फ तीन दिन में तैयार किया गया है.
300 बेड के इस अस्पताल में मरीजों को भोजन, नाश्ता, दूध फल मोहनखेडा तीर्थ की ओर से ही दिया जाएगा. साथ ही यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिये योग और प्राणायाम की व्यवस्था भी की गई है. संत ऋषभचंद्र महाराज का कहना है देश कोरोना संकटकाल से गुजर रहा है. लोग परेशान हैं इसलिए उन्होंने 300 बेड का अस्पताल बनवाया है जिसमें मरीजों को सभी प्रकार की सेवाएं निशुल्क मिलेंगी.
PHOTOS: तुर्की में NDRF ने संभाला मोर्चा, मलबे में तलाशेंगे जिंदगी, देखें कैसे होता है रेस्क्यू ऑपरेशन
केएल राहुल की गलती से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात
सर्जरी के बाद भी रोजाना 10 से 12 घंटे गेंदबाजी, पर BCCI को विश्वास नहीं! ऐसे किया चैंपियन वाला कमबैक