Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /PHOTOS : तस्वीरों में देखें कमलनाथ के विधायक की 'महापंचायत'

PHOTOS : तस्वीरों में देखें कमलनाथ के विधायक की 'महापंचायत'

धार के कुक्षी में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने मंगलवार को महा पंचायत बुलायी. इसमें लोकसभा चुनाव के नाम पर संगठन ने फिर अपनी ताकत दिखायी. संगठन के नेता डॉ हीरालाल अलावा ने एलान किया कि जयस अपने दम पर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जयस ने कांग्रेस और लोकसभा से बातचीत का रास्ता खुला रखा है.

01

कुक्षी में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने महा पंचायत की. लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में इसका आयोजन किया गया था.

02

जयस के नेता डॉ हीरालाल अलावा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में महा पंचायत बुलायी थी.

03

विधानसभा चुनाव के दौरान 2 अक्टूबर को हुई महारैली में 50 हज़ार युवा शामिल हुए थे. इस बार उससे ज़्यादा लोगों के आने का दावा किया गया था.

04

ढोल-ढमाकों की थाप पर नाचते गाते शंखनाद करते हुए युवा इस महा पंचायत में शामिल होने आए.

05

महा पंचायत कुक्षी के कृषि उपज मंडी परिसर में हुई. यहां ग़ज़ब उत्साह का माहौल था.

06

आदिवासी समाज के लोगों ने लोकनृत्य और गीत के साथ महापंचायत का आगाज़ किया.

  • 06

    PHOTOS : तस्वीरों में देखें कमलनाथ के विधायक की 'महापंचायत'

    कुक्षी में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने महा पंचायत की. लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में इसका आयोजन किया गया था.

    MORE
    GALLERIES