धार के कुक्षी में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने मंगलवार को महा पंचायत बुलायी. इसमें लोकसभा चुनाव के नाम पर संगठन ने फिर अपनी ताकत दिखायी. संगठन के नेता डॉ हीरालाल अलावा ने एलान किया कि जयस अपने दम पर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जयस ने कांग्रेस और लोकसभा से बातचीत का रास्ता खुला रखा है.
कुक्षी में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने महा पंचायत की. लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में इसका आयोजन किया गया था.
विधानसभा चुनाव के दौरान 2 अक्टूबर को हुई महारैली में 50 हज़ार युवा शामिल हुए थे. इस बार उससे ज़्यादा लोगों के आने का दावा किया गया था.