Dinosaur egg fossils : धार. वैसे तो धार जिले में डायनासोर के अनेक पदचिन्ह और अंडे मिलते रहते हैं. लेकिन इस बार जो दुर्लभ अंडा मिला है उसने डायनासोर के मामले में शोध करने वालों में एक रोमांच पैदा कर दिया है. पिछले दिनों दिल्ली विश्व विद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने बाग के पास ग्राम पाडलिया में जीवाष्म युक्त डायनासोर के अंडों का एक अनोखा सेट खोजा है जो कि सामान्य अंडों से अलग है.
धार जिले के ग्राम पाडलिया में दिल्ली विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कुल 10 अंडे ढूंढे हैं, जिनमें एक टाइटेनोसारिड डायनासोर का असामान्य अंडा भी शामिल है. असामान्य अंडे के आधार पर यह कहा जा सकता है कि डायनासोर का प्रजनन तंत्र चिड़ियों की तरह हो सकता है.
चिड़िया को अंडे देने के लिये जब अनुकूल माहौल नहीं मिलता है तो वो अंडा अपने शरीर के अंदर ही रख लेती है. कई अंडों के ऊपर उन चीजों की परत दोबारा जमा होने लगती है, जिनसे आमतौर पर अंडे बनते हैं. जैसे मंबरेन्स, कैल्शियम आदि. इस तरह के अंडों को बीमार अंडे भी कहते हैं क्योंकि दोबारा परत जमा होने के कारण बच्चा सांस नहीं ले पाता.
डायनासोर के जानकार विशाल वर्मा का कहना है 2007 के बाद से यहां पर वन विभाग संरक्षण का काम चला रहा है. डॉ.अशोक साहनी, डॉ.हर्षा दीवान डायनासोर विशेषज्ञ के साथ काम किया जा रहा है. उसका परिणाम अब सामने आया है. उसमे खास बात यह है कि एक घोंसला मिला है जो टाइटसोनिक डायनासोर का है.
यह फोर पेडल डायनासोर है. शाकाहारी चार पैर पर चलने वाला डायनासोर है. इसकी पूंछ और गर्दन लगभग एक जैसी होती है. इसका एक घोंसला हमें मिला है. इसमें लगभग दस के आसपास अंडे चट्टान की सर्फेस पर दिख रहे हैं. इससे पहले इस तरह का अंडा कहीं भी नहीं मिला है.
इस पूरे मामले में जिला वन मंडलाधिकारी गरीबदास बरबडे का कहना है इस अनोखे दुर्लभ अंडे के मिलने से प्रशासन और खासतौर पर वन विभाग अच्छा खासा उत्साहित है. वन विभाग ने इस अंडे को असामान्य माना है.
धार जिले बाग और आसपास के इलाकों में यूं तो डायनासोर के अंडों के जीवाष्म आमतौर पर देखे जा सकते हैं. लेकिन अब डायनासोर के विचित्र अंडे मिलने से डायनासोर वैज्ञानिकों की रूचि और यहां शोध में और अधिक बढ़ेगी.
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली
'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी