ग्वालियर. अगर आप हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के शौकीन हैं, तो ग्वालियर में एक अच्छा मौका आपका इंतजार कर रहा है. जहां आपको एक ही स्थान पर देश के विभिन्न क्षेत्रों की हाथ से बनी कलाकृतियां ना सिर्फ देखने को मिलेंगी बल्कि आप इन्हें उचित दाम देकर अपने घर ले जा सकते हैं. इससे आपके घर की शोभा तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपके घर के इंटीरियर को एक अलग लुक भी मिलेगा.
ग्वालियर व्यापार मेले की अटल हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कई ऐसी हाथ से बनी वस्तुएं हैं, जो लोगों को खासा लुभा रही हैं. यहां आने वाले लोग दुकानदारों को उचित दाम देकर अपने घर भी ले जा रहे हैं. ग्वालियर के कल्लू प्रजापति ने बताया कि उनके यहां यूं तो कई प्रकार की वस्तु हैं, लेकिन लोगों को पेपर मेसी और ग्लास वर्क से बनी मूर्तियां, हाथी, ग्वालिन खास पसंद आ रही हैं. उन्होंने बताया कि यह वस्तुएं 100 से 1200 रुपये तक उपलब्ध हैं.
राजस्थान से आए शक्ति गुजराती ने बताया कि अपने क्षेत्र में बनने वाले सजावटी सामान यहां लेकर आए हैं, जो कि लोगों को खासा पसंद आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास मेटल वर्क से बने आइटम, वुडन आइटम और मार्बल डस्ट से बनी मूर्तियां उपलब्ध हैं. उनकी कीमत 500 से 15000 रुपये तक है. शक्ति ने बताया कि लोग खासकर मार्बल डस्ट से बनी मूर्तियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
कश्मीरी व्यापारी जमीर अहमद ने बताया कि वह अपने यहां के गर्म कपड़ों की काफी अच्छी रेंज अपने साथ लेकर आए हैं, जो लोगों को पसंद भी आ रही है. उन्होंने बताया कि उनके पास 400 से लेकर 65000 रुपये तक के गर्म कपड़े मौजूद हैं.जिसमें पश्मीना शॉल, करानी जामा, नीडलवर्क जामा, मुगलई दरबार शॉल और कलमकारी शॉल मौजूद है.यह पूरी तरह हैंडमेड हैं.
को-एक्टर संग रोमांटिक हुई फेमस एक्ट्रेस, दिखीं बेहद क्लोज, कभी रही थी बिन ब्याही मां बनने की चर्चा!
Valentines Day को बेहद खास बनाएंगे 5 गैजेट्स, पार्टनर हो जाएगा खुश, यादगार रहेगा तोहफा
PHOTOS: पिता बनने जा रहा KGF फेम ये स्टार, वाइफ संग शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें, बोले लड़का या लड़की...
अथिया शेट्टी से लेकर धनश्री वर्मा तक... इन 9 क्रिकेटर्स की पत्नियों की क्वालिफिकेशन जानकर रह जाएंगे हैरान