मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस एक आईएएस अफसर के कुत्ते की तलाश में हलाकान है. आईएएस IAS अफसर के दो कुत्ते भोपाल से दिल्ली ले जाए जा रहे थे. 31 मार्च की रात ग्वालियर जिले के बिलौआ के पास उनका स्टाफ खाना खाने के लिए ढाबे पर रुका था. उसी दौरान कुत्ते भाग निकले. एमपी केडर के आईएएस अफसर के इस कुत्ते की तलाश में पुलिस ने पूरा इलाका खोज लिया. जब उसका पता नहीं चला तो अब उसके पोस्टर चस्पा किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि ये दोनों कुत्ते दिल्ली में तैनात एमपी केडर के आईएएस अफसर राहुल द्विवेदी के हैं. ये वक्त उस वक्त कार से उतरकर गायब हो गए, जब उन्हें ले जा रहा स्टाफ बिलौआ के पास एक ढाबे पर रुका. स्टाफ के लोगों को बेपरवाह देख दोनों कुत्ते भाग निकले. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. स्टाफ ने खोजबीन के बाद एक कुत्ते को तो पकड़ लिया. लेकिन, दूसरे कुत्ते का कुछ पता नहीं चला.
थक हार कर स्टाफ ने दिल्ली में राहुल द्विवेदी को फोन पर घटना की जानकारी दी. इसकी जानकारी लगते ही राहुल द्विवेदी ने अपने भाई और मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर अनय द्विवेदी को फोन लगा दिया. पूर्व में अनय द्विवेदी ग्वालियर में नगर निगम के कमिश्नर रह चुके हैं. लिहाजा, उन्होंने ग्वालियर के अफसरों से अपने स्तर पर डॉगी की खोज पड़ताल के लिए बातचीत की.
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लापता कुत्ते की खोज में इलाका छान मारा. लेकिन, अभी तक वह नहीं मिला है. अब उसकी खोजबीन के लिए पोस्टर लगवाए गए हैं. उसमें उसका पता बताने वाले को उचित इनाम देने का जिक्र किया गया है. IAS अफसर के डॉगी को तलाशने के लिए पुलिस 2 दिन से परेशान है, लेकिन इस मामले में पुलिस अफसर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.
बता दें, साल 2017 में डबरा इलाके से ही तत्कालीन कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री इमरती देवी का कुत्ता भी लापता हो गया था. लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता ब्रूजो लापता होने के बाद दुखी इमरती देवी ब्रूजो को ढूंढकर लाने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.
उस वक्त भी कुत्ते को ढूंढने के लिए पुलिस ने रात-दिन एक कर दिया था. आखिर में ब्रूजो मिल गया था. खास बात ये थी कि साल 2016 में भी ब्रूजो लापता हो गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद अपने आप घर वापस आ गया था.
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!