Beleshwar Mahadev Temple Tragedy: रामनवमी के पवित्र मौके पर इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. हवन-पूजन का कार्य चल रहा था, जब बावड़ी की छत गिरने से कुआं धंस गया और कई लोग उसमें गिर पड़े. हादसे से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां जुटे श्रद्धालु इधर से उधर भागने लगे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था. इसके बावजूद तकरीबन 3 दर्जन लोगों को बचाया नहीं जा सका.
इंदौर के पटेल नगर इलाके में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर बड़ी तादाद में लोग पूजा-पाठ के लिए जुटे थे. मंदिर के अंदर बने कुएं के पास हवन चल रहा था. उस वक्त वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. अचानक से बावड़ी की छत गिर गई. इससे कुआं धंस गया और बड़ी संख्या में लोग उसमें जा गिरे. हादसे से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. लोग इधर से उधर भागने लगे. मौके पर हर तरफ तबाही का मंजर दिखने लगा. (फोटो: ANI)
इंदौर के कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी. ने इस हादसे में अभी तक 35 लोगों के मरने की पुष्टि की है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों को समझ नहीं आया कि अचानक से क्या हो गया. वे जब तक कुछ समझ पाते तब तक काफी लोग कुएं में समा चुके थे. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ. (फोटो: ANI)
राहत एवं बचाव कार्य में सेना के जवान भी जुट गए हैं. लापता श्रद्धालु का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सेना के अलावा NDRF और SDRF की टीमें भी बचाव अभियान में जुटी हैं. घटनास्थल पर लगातार सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि अभी कोई फंसा हो तो उन्हें बचाया जा सके. (फोटो: ANI)
कलेक्टर इलैयाराजा टी. ने बताया कि 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें 2 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है. (फोटो: ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे पर दुख भी जताया. वहीं, प्रदेश सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. (फोटो: ANI)
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा