यात्रा के संयोजक और बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत ने कहा कि इस यात्रा का मकसद सभी मत, धर्म, संप्रदाय के लोगों को जोड़ना है. इस यात्रा में सभी धर्मों के धर्म गुरू शामिल हुए. खासतौर से मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर इस यात्रा का स्वागत किया. ये बदलते भारत का संदेश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही मंशा है कि सभी मिल जुलकर रहें और देश के विकास में अपना सहयोग दें.
यात्रा में शामिल हुए सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर ये यात्रा निकाली गई. यात्रा से पहले शहरभर में भगवा ध्वज लगाए गए और हजारों की संख्या में वाहनों पर निकले लोगों में सामाजिक समरसता का भाव दिखाई दिया. सभी समुदायों के लोगों ने समान रूप से मिलकर आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और एकजुटता का संकल्प लिया.
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि वे पूरे उत्साह के साथ भगवा यात्रा का स्वागत कर रहे हैं. वे नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं. नए साल में देश में अच्छा माहौल बने यही संदेश है. बहरहाल, मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है. बीजेपी पांचवी बार सत्ता पर काबिज होने की तैयारी मे है. लेकिन इस बार चुनौती उसे न केवल कांग्रेस से है, बल्कि आम आदमी पार्टी से भी मिल रही है.
आकांक्षा पुरी ने उड़ाए फैंस के होश, थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाए Abs, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
टीम इंडिया को कैसे मिला सबसे तेज गेंदबाज... IPL में किसने दिया मौका? टी नटराजन से है खास कनेक्शन
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक