PHOTOS: बीजेपी फिर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में, 11 हजार गाड़ियों के साथ निकाली भगवा यात्रा

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है. बीजेपी पांचवी बार सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में है. यही वजह है कि उसने अभी से चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में इंदौर में 'भगवा यात्रा' निकाली गई. इसमें 11 हजार वाहनों पर भगवा ध्वज लेकर 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस यात्रा से पूरा शहर भगवामय हो गया. खासतौर से यात्रा में 2100 महिलाएं भी भगवा पगड़ी बांधकर और भगवा ध्वज लेकर निकलीं. इस यात्रा का 250 से ज्यादा मंचों से स्वागत किया गया. इस यात्रा के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया.

First Published: