वैशाली का सुसाइड नोट मिला है. उसने लिखा है-मैं छोड़ कर जा रही हूं. आई लव यू मम्मी पापा मुझे माफ करना. मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे राहुल और दिशा ने ढाई साल तक मेंटल टॉर्चर किया है. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी आपको मेरी कसम. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मुझे माफ करना *मैं छोड़कर जा रही हूं. नोट के आखिरी में उसने अपना पूरा नाम भी लिखा है. वैशाली ठक्कर
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या ने उसके परिवार और फैंस को झकझोर दिया. मनोरंजन जगत के लिए यह बेहद चौंकाने वाली खबर निकल कर सामने आयी थी. शनिवार रात लगभग 12:30 बजे वैशाली ने फांसी लगाई थी. उसके कमरे का दरवाजा खुला था. भाई ने उसे फंदे पर लटका देखा और उसके बाद परिवार वाले आनन फानन में वैशाली को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार दोपहर वैशाली का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
वैशाली बीते एक वर्ष से अपने परिवार के साथ इंदौर में रह रही थी. वो मूलतः उज्जैन जिले की एक छोटी सी जगह महिदपुर की रहने वाली थी. उसका परिवार व्यापारिक पृष्भूमि से है. वो बिग बॉस सहित कई टीवी सीरियल की जानी मानी कलाकार थी. लेकिन लॉक डाउन के बाद से ही इंदौर में थी. वह कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम करने वाली थी. वैशाली को अब तक देशवासियों ने कई टीवी सीरियल्स में देखा है. ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संजना. 'ससुराल सिमर का' में अंजलि भारद्वाज,के तौर पर वैशाली अभिनय कर चुकी थी.
वैशाली की आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आये और छानबीन शुरू की. पुलिस के साथ साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सूक्ष्म परीक्षण किया. पुलिस को मौके से डायरी में लिखे हुए आठ पन्ने मिले, इसमें उसने कुछ अपने निजी जीवन के बारे में भी जिक्र किया था. वैशाली ने इसे सुसाइड नोट के तौर पर भी छोड़ा था. उसने अपने घर के करीब रहने वाले राहुल और उसकी पत्नी दिशा पर प्रताड़ना के आरोप उल्लेख किया है. राहुल उसके परिवार का व्यावसायिक पार्टनर भी था.
तेजाजी नगर थाना पुलिस ने देर रात राहुल और उसके पत्नी दिशा को हिरासत में ले लिया. राहुल पर ही वैशाली को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप है. उसकी इस प्रताड़ना में उसकी पत्नी भी साथ देती थी. जानकारी के मुताबिक़ वैशाली और राहुल पहले दोस्त थे. राहुल वैशाली से एक तरफा प्यार करने लगा था. उसके फोटोग्राफ भी मौजूद थे. इन्हीं फोटो वीडियो को राहुल ने वैशाली के मंगेतर को भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी थी. शादी टूटने से वैशाली और अधिक टूट गई थी. एक चैनल को इंटरवयू में वैशाली ने एनआरआई से शादी करने का जिक्र किया था. इंटरवयू के मुताबिक़ वैशाली एनआरआई से ही शादी करना चाहती थी.
भारत नागपुर में कंगारुओं को चित करने की तैयारी में, 15 साल पहले गाड़े थे झंडे, अब चूकना है मना
सावधान! देश की 10 सड़कें, जहां कभी भी हो सकता है भूतों से सामना, अकेले जाना हो सकता है रिस्की
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी