इंदौर के पलासिया इलाके की चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले इंवेंट आर्गेनाइजर विनय शर्मा की पत्नी बिंदिया शर्मा 20 तारीख को कोरोना पाजेटिव हुईं. उन्हें राधास्वामी सत्संग भवन के कोविड केयर सेंटर में एडमिशन मिला. परिवार से दूर होकर वह वहां उपचार करवाने लगीं. घर में रह गये उनके पति विनय और 8 साल का बेटा मोहक. मां के जाने से बेटा इतना उदास हो गया कि उसने मां को वापस लाने की जिद पकड़ ली. इस जिद में उसने खाना पीना भी छोड़ दिया.
पिता और परिवार वाले उसे मना मना कर थक गए. बात कोविड केयर सेंटर में भर्ती मां बिंदिया को पता चली तो उन्होंने बेटे को मनाने के सारे जतन किए. लेकिन मोहक तो जिद पकड़े बैठा था. तभी मां को याद आ गए ट्रैफिक पुलिस के डांसिंग कॉप रंजीत. मोहर जब भी माता-पिता के साथ घूमने निकलता था तो चौराहे पर खड़े जवान रंजित को डांसिंग ड्यूटी करते देख बड़ा खुश होता था. मोहक रंजीत के वीडियो देखता था. मां को लगा यदि कांस्टेबल रंजीत मोहक को समझाएं तो शायद वो मान जाए और खाना खाने लगे.
बेटे के भोजन की चिंता में मां ने कोविड सेंटर से मदद लेकर कांस्टेबल रंजीत का फोन नंबर पता किया. फिर उनसे बात की और अपनी परेशानी बतायी. एक मां की गुहार सुनकर रंजीत की आंखें डबडबा गईं. घर में पत्नी के साथ बैठे इस कांस्टेबल ने अपने 8 साल के फैन की तकलीफ़ को सुना. उन्होंने फौरन मोहक को फोन वीडियो कॉल किया और समझाया कि वो खाना खा ले. मां जल्दी ठीक होकर घर लौट आएंगी.
रंजित का फोन जैसे ही मोहक के पास पहुंचा वह खुश हो गया. उसने मां को घर जल्दी लाने के लिए कहा. लेकिन रंजीत ने बातों में उलझाकर उसे खाना खाने की शर्त रखी. नन्हा मोहक मान गया. जैसे ही उसने खाना खाया मां-और पिता की आंखें नम हो गईं. इसके बाद रंजित ने वादा किया कि मां ठीक होगी तो वही उसे घर लेकर आएगा. बालक मोहक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उसके बाद अगले दिन सुबह रंजीत खुद मोहक के लिए खाना लेकर उसके घर घए और उसके साथ ही खाना खाया.
यातायात विभाग में पदस्थ हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर बिंदिया शर्मा नामक महिला का फोन आया था. उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमित होकर कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनका 8 साल का बेटा अवसाद में है और भोजन नहीं कर रहा है. इस पर मैंने उनके बेटे मोहक को वीडियो कॉल किया और उसे खाना खाने के लिए मनाया वह मान भी गया. इसके साथ ही अगले दिन मैं खुद भोजन का पैकेट लेकर उसके पास गया और उसे भरोसा दिलाया कि जल्द ही उसकी मां स्वस्थ होकर घर आ जाएंगीं.
कांग्रेस को एक और झटका, कपिल सिब्बल ने भी छोड़ा साथ, 3 महीने में इन 5 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा
तापमान बढ़ते ही सूखी गंगा: आचमन को भी नहीं मिल रहा शुद्ध जल, नाव रेत में फंसीं, देखें फोटो
PHOTOS: इंग्लैंड दौरे से पहले छुट्टियां बिताने मॉलदीव पहुंचे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर
IPL 2022: डेविड मिलर पर ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लगाया दांव, अब 144 की औसत से बना रहे रन