इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट आज से इंटरनेशनल हो गया है. इसी के साथ ये मध्यप्रदेश का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है. यहां दुबई के लिए पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने उड़ान भरी. एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी खुद इस मौके पर मौजूद थे.
दुबई जाने वाले यात्रियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया. उन्हें मालवी पगड़ी पहनायी गयी. इंटरनेशनल फ्लाइट टेक ऑफ़ करने से पहले एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. गणेश वंदना और शिव स्तुति भी की गयी.
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. उन्होंने दुबई जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए. इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा देने का प्रयास 20 साल से किया जा रहा था.
इंदौर से दुबई का रिटर्न टिकट लगभग 18 हजार रुपए का है. इंदौर से दुबई पहुंचने में लगभग साढ़े तीन घंटे और दुबई से इंदौर लौटने में लगभग 4 घंटे का समय लगेगा.
पहली फ्लाइट शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य देश के लिए भी इंदौर से फ्लाइट उपलब्ध होंगी.वही पहली फ्लाइट के साथ ही लकी ड्रा भी रखा गया. विजेता को 1 टिकट फ्री.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस