वहीं, पार्क रोड स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा. इंदौर रेलवे स्टेशन की कायापलट के लिए रेल विभाग 15 फरवरी को टेंडर जारी करेगा. टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल होगी. 15 जून को टेंडर फाइनल किए जाएंगे. इंदौर स्टेशन का डिजाइन राजबाड़ा से प्रेरित होगा. इसे स्कायवॉक और मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. इस स्टेशन को डेवलप करने के लिए मास्टर प्लान भी बनाया गया है. इसी के तहत कार्य होंगे.
पृथ्वी का आसमान नीला तो दूसरे ग्रहों के आकाश लाल, नारंगी और काले क्यों होते हैं?
दिल तो बच्चा है जी! Ann Lesley बनेंगी 92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक की 5वीं पत्नी, बोलीं- ये तो गॉड का गिफ्ट
पवन सिंह को पर्दे पर देख जब बेहोश हो गईं मां, एक्टर की भी खराब हो गई थी हालत, वजह जान हो जाएंगे हैरान
10वीं में 2 बार फेल, सरकारी नौकरी का कॉल लेटर फाड़ा, क्रिकेट में चमके, धोनी जैसी है ऑलराउंडर की स्टोरी