एमजी रोड इलाके में स्थित बोलिया सरकार छत्री में शिव मंदिर स्थापित है. यह मंदिर बेहद प्राचीन है. अनुमान है कि यह करीब 200 वर्षो पुराना है. यहां मंदिर में राजा और उनकी पत्नी की प्रतिमा के साथ साथ भगवान शिव और नंदी की स्थापना प्राचीन वक़्त में की गई थी. कुछ वर्षो तक यहां सब कुछ बेहतर रहा. लेकिन धीरे धीरे समय के साथ मंदिर की अनदेखी की जाने लगी. राज परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्य नरेंद्र बोलिया ने यहां नियमित पूजा आरती के लिए पुजारी को नियुक्त किया था. कुछ समय तक सब ठीक चला लेकिन नरेंद्र बोलिया और पुजारी के निधन के बाद मंदिर में पूजा का सिलसिला रुक गया.
आसपास के इलाके में रहने वाले लोग बताते हैं कि पुराने समय में उनके परिवार के बुजु़र्ग सदस्य यहां पूजा करने आते थे. इस मंदिर से जुड़ी हुई आस्था थी. पुजारी और राज परिवार के सदस्यों के निधन के बाद मंदिर बंद हो गया. कुछ समय तक इस मंदिर को शिवरात्रि पर खोल दिया जाता था,लेकिन अब पुरातत्व विभाग का ताला लग जाने के कारण बाहर से ही पूजा करना पड़ती है. जिस निजी कम्पनी को इस जगह के सौंदर्यकरण का ठेका दिया गया है, उस कम्पनी ने यहां एक सुरक्षा कर्मी तैनात किया है. सुरक्षा कर्मी के मुताबिक़ यह मंदिर लम्बे समय से बंद है. ताला किसका है यह उसे नहीं पता.
शिव मंदिर के इस प्रांगण को पुरातत्व विभाग ने अपने कब्जे में लिया है. इस जगह पर इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम जोरों पर चल रहा है. इसके लिए निजी कम्पनी को ठेका दिया गया है. लेकिन मंदिर में बीते कई वर्षों से ताला लगा हुआ है. यहां आने वाले श्रद्धालु अक्सर बाहर से ही पूजा करके लौट जाते हैं. इसके साथ ही प्रांगण के बाहर ही दरवाजे पर एक चेतावनी भरा बोर्ड चस्पा है, जिसमें अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध की सूचना है.
इन दिनों देश भर में मंदिर और मस्जिद, अजान हनुमान चालीसा जैसे मुद्दे जोर पकड़ रहे हैं. हाल ही में सर्वे के दौरान ज्ञानव्यापी में नंदी मिलने की जानकारी मिली थी. लेकिन अब इंदौर में ही एक ऐसा मंदिर मिला है जहां शिव अपने नंदी के साथ बैठे हैं. लेकिन उनके भक्त ही उनके दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. मंदिर के बाहर ताला लगा है. अब विधायक आकाश विजयवर्गीय इस मंदिर को खुलवाने के लिए मैदान में कूद गए हैं.
पटना की अनोखी शादी: जिस घर में 13 साल पहले नौकरानी बन आई वहीं से दुल्हन बन विदा हुई गुड़िया
हरियाणा: चाचा से प्रेरणा लेकर काजल बनी पहलवान, अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, देखें Photos
मुंबईः आफत बनकर बरस रहा है पानी, सड़कों पर हुआ जलजमाव, तस्वीरों में देखिये बाढ़ जैसे हालात
ऑस्ट्रेलिया में तेज बारिश के बाद बाढ़ की तबाही, सिडनी के 32000 लोग घर छोड़ने को मजबूर