Dhirendra Shastri Katha in Jabalpur: जबलपुर शहर शुक्रवार को पीतवर्ण हो गया. सड़कों पर दूर-दूर तक सिर्फ पीले रंग के परिधानों में सजी महिलाएं नजर आ रही थीं, जो सिर पर कलश लेकर चल रही थीं. जिसने भी इस दृश्य को देखा, अपनी आंखों में बसा लिया. अब यहां हर दिन लाखों लोगों के पहुंचने को लेकर तैयारियां हैं. कलश यात्रा की तस्वीरों के साथ तमाम ब्योरे देती अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट.
जबलपुर. संस्कारधानी में शनिवार 25 मार्च से बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू हो गई है. इससे एक दिन पहले विशाल कलश यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस शोभायात्रा में तकरीबन 25 हजार महिलाओं ने भाग लिया. शास्त्री की कथा से पूरे महाकौशल के धर्मप्रेमियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. गौरतलब है कि शास्त्री लगातार अपनी कथाओं की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
इस कथा का पंडाल 25 एकड़ में बनाया गया है. कथा में हर दिन लगभग 4 लाख श्रोताओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. शास्त्री की कथा जहां भी होती है, वहां भक्तों की भारी तादाद देखने को मिलती है. दूर-दराज से लोग आते हैं. जबलपुर की पनागर तहसील में शास्त्री की कथा का आयोजन किया जा रहा है.
इस कथा में एमपी के अलावा कई अन्य प्रदेशों से भी भक्तों के आने का अनुमान है. शास्त्री की कथा में लाखों लोगों के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस के बड़े नेताओं के भी पहुंचने की उम्मीद है.
कथा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दोनों समय के खाने की व्यवस्था है. 16 एकड़ भूमि पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा. कथा के दौरान हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक भंडारा चलेगा.
साथ ही साथ 30 एकड़ भूमि में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई गई है. पार्किंग से भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है, जिसके जरिए भक्त पार्किंग से कथा पंडाल तक आएंगे.
फिल्म के सेट पर दिल दे बैठी थीं यामी गौतम, मूवी हिट होते ही डायरेक्टर से गुपचुप रचा ली शादी, चौंक गए थे फैन्स
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा