केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की हरी झंडी का इंतजार है. हालांकि तैयारियां भी जोरों पर हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) बच्चों के लिए देश का पहला किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर (Kids Vaccination Center) पूरी तरह बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर सेंटर की सराहना की है. (प्रतीक मोहन अवस्थी)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सेंटर की तैयारी के लिए स्मार्ट सिटी की पूरी टीम को बधाई दी है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ये किड्स फ्रेंडली सेंटर मनमोहन नगर में बनाया है. इस सेंटर में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. जैसे बच्चों के खेलने के लिए कई प्रकार के झूले, माताओं के लिए आंचल कक्ष, डाइपर वैंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड मशीन, वेटिंग एरिया में बच्चों तथा अभिवावकों के लिए सिटिंग स्पेस.
इस चाइल्ड फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर में डॉक्टर टेबल और चेयर्स की व्यवस्था है. वैक्सीनेशन के लिए उत्तम फर्नीचर, पीने का पानी उपलब्ध है. कैंपस रंग-बिरंगा और आकर्षक लगे, इसके लिए दीवारों पर मजेदार पेंटिंग्स की गई हैं. इस वजह से यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
जबलपुर निगमायुक्त संदीप जीआर ने कहा है कि शासन जब भी बच्चों के वैक्सीनेशन का आदेश देगा, उन्हें इसी सेंटर से टीके लगाए जाएंगे. लंबे समय से बच्चों को वैक्सीन लगाने की उम्मीद की जा रही थी. अब इसके लिए मंजूरी भी दे दी गई है.
जबलपुर के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि किड्स वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर शहर ने देश के सामने एक नजीर पेश की है. इसे काफी आकर्षक बनाया गया है. बहरहाल, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जब बच्चों को लगाने वाली वैक्सीन मार्केट में आएगी, तो उसे कितनी तेजी से लगाया जाएगा.
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा
PHOTOS: नीतीश कुमार के सबसे 'खास'; मगर 'जमीन' पर हैं 'आम'! बिहार के बड़े अफसर की तस्वीरें वायरल
पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा ने दिखाए किलर लुक, फोटोज हो गए वायरल, यूजर्स बोले-'बटरस्कॉच विद् चॉकलेट'