सच्चे प्यार की अनोखी कहानियां आपने किताबों में खूब पढ़ी और फिल्मों में देखी होंगी.लेकिन जबलपुर में ये हकीकत है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हुए 74 वर्षीय ज्ञानप्रकाशजी यहां अपनी पत्नी कुमुदनी के साथ अकेले रहते हैं. इनका बेटा-बेटी दोनों विदेश में हैं. कुमुदनी को सीओटू नार्कोसिस नाम की बीमारी है. इस बीमारी में उनके शरीर से कार्बन डाय ऑक्साईड का उत्सर्जन पर्याप्त नहीं हो पाता है और उन्हें जिंदा रहने के लिए लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होती है.
रिटायर्ड इंजीनियर ज्ञानप्रकाश ने अपनी पत्नी के लिए कई मेडिकल डिवाइस भी बनाई हैं. इसमें मोबाइल स्टैथिस्कोप भी अनोखा है जिसमें वो अपनी पत्नी की हार्टबीट मोबाईल में कैद कर लेते हैं और उसकी साउंड फाइल वॉट्सएप के जरिए डॉक्टर को भेज देते हैं ताकि डॉक्टर बिना घर आए भी कुमुदनी का इलाज जारी रख सकें.
कोरोना संकटकाल में अस्पतालों के लगातार चक्कर काटना बड़ा परेशानी और थका देने वाला था. ऊपर से कोरोना होने का डर. इसलिए ज्ञानप्रकाशजी ने अपनी पत्नी को अस्पताल से बेहतर और सुरक्षित माहौल देना चाहा. इसी कवायद में इस रिटायर्ड इंजीनियर ने अपने घर को अस्पताल और अपनी कार को ऑक्सीजन फिटेट एंबुलेंस में बदल दिया.
ज्ञानप्रकाशजी ने मरीज़ के लिहाज़ से बैडरूम को ऐसा तैयार किया है कि घर के बैडरूम अच्छे ख़ासे अस्पतालों के आईसीयू वॉर्ड को मात देते लगते हैं. यहां वैंटिलेटर, ऑक्सीजन, एयर प्यूरिफायर के साथ ऐसी भी कई सुविधाएं हैं जो आम अस्पतालों में नहीं होतीं.
जबलपुर के आधारताल में पत्नी के साथ अकेले रह रहे ज्ञानप्रकाशजी ने अपने घर में ऑक्सीजन सिलेंडर्स का पर्याप्त स्टॉक रखा है जिसे वो खुद जरूरत पड़ने पर बदलते रहते हैं. हालांकि अपनी पत्नी की देखरेख के लिए उन्होंने एक नर्स को भी हायर कर रखा है. घर के आईसीयू में कुमुदनी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. इससे उनकी सेहत में सुधार भी नजर आने लगा है. ज़रूरी सभी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से भरपूर ये घरेलू अस्पताल ज्ञानप्रकाशजी के प्रेम की मिसाल है.
पत्नी की देखरेख के अलावा सामाजिक गतिविधियों में भी खासे एक्टिव रहने वाले ज्ञानप्रकाश औरों को भी बढ़ती उम्र का तनाव छोड़कर अपने अनुभव से हर समस्या का समाधान निकालने की सलाह देते हैं. ज्ञानप्रकाश कहते हैं पत्नि की देखरेख उनका कर्तव्य है जिसे वो पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics