मध्य प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने लॉकडाउन के बाद से जारी अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है. जबलपुर में बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने ऐलान किया कि शनिवार से प्रदेश में फिर से बसें चलाई जाएंगी. बस संचालकों का कहना है कि सरकार से बातचीत में सहमति बनी है कि लॉकडाउन से लेकर अगस्त माह तक का टैक्स सरकार माफ करेगी (फोटो: ANI)
कोरोना काल में बदली हुई परिस्थिति में बस ऑपरेटरों को पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार बस में सवार होने से पहले यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही हाथ साफ करने के लिए उन्हें सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है (फोटो: ANI)
लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब मध्य प्रदेश में अनलॉक शुरू हुआ तो सरकार ने बस संचालकों को 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ बस चलाने का आदेश जारी किया था. लेकिन बस संचालकों की मांग थी कि लॉकडाउन के दौरान जब बसें नहीं चली हैं तो सरकार उसका टैक्स माफ करें. लेकिन सरकार टैक्स माफ करने के मूड में नहीं थी. लिहाजा संचालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया और बसों को संचालित नहीं किया (फोटो: ANI)
राज्य सरकार और बस ऑपरेटर्स के बीच कई दौर की बातचीत हुई जिसमें इस बात पर सहमति बनी कि सरकार एक अप्रैल, 2020 से 31 अगस्त, 2020 तक की पांच महीने की अवधि का पूरा टैक्स माफ करेगी. साथ ही सितंबर 2020 के महीने का भी 50 प्रतिशत टैक्स माफ करने का फैसला किया गया. इसके बाद बस ऑपरेटर्स ने अपनी हड़ताल वापस लेने का एलान किया (फोटो: ANI)
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस