खरगोन ज़िले के मोगांवा में ज्यादा से ज़्यादा बच्चों को स्कूल लाने के लिए स्कूल स्टाफ ने ज़रा हटकर पहल की है.
स्कूल का स्टाफ बच्चों को लेने के लिए खुद उनके घर पहुंचा. इसके लिए उसने बैलगाड़ियां मंगवायीं थीं.
बैलगाड़ी पर सवार होकर टीचर जब गांव में निकले तो सब अचरज में पड़ गए. पहले तो वो समझ ही नहीं पाए कि ये क्या हो गया.
स्कूल चलें हम अभियान के प्रभारी डीपीसी ओमप्रकाश बनडे और शिक्षकों ने खुद ही बैलगाड़ी हांकी. 4 बैलगाड़ियों पर 80 बच्चों को बैठाकर स्कूल लाया गया.इनमें से कुछ ऐेसे बच्चे हैं जिन्होंने अभी तक स्कूल में दाख़िला ही नहीं लिय़ा था.