कान्हा नेशनल पार्क में बाघ के दीदार के लिए सैलानियों को अब तीन माह इंतजार करना पड़ेगा देसी- विदेशी सैलानी अब तीन माह तक नहीं जा सकेंगे पार्क के अंदर मानसून को देखते हुए 30 जून से कान्हा नेशनल पार्क के गेट को बंद करने का निर्णय लिया गया है पार्क प्रबंधन ने पहली बार बफर जोन को भी बंद करने का फैसला लिया है. एक अक्टूबर को सैलानियों के लिए फिर से गेट खोल दिए जाएंगे. बारिश के दिनों पार्क के भीतर के रास्ते खराब हो जाते हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मौजूदा समय में रुक-रुक कर हो रही बारिश से भी पार्क के भीतर के मार्ग खराब हो रहे हैं.