13 साल तक 'कान्हा' के जंगल में अपनी हुकूमत चलाने वाला दबंग बाघ 'मुन्ना' अब उम्रदराज हो चला है. उसके दांत और दाढ़ भी घिस गए हैं.
दुनिया भर में मशहूर मध्य प्रदेश के मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क में 'मुन्ना' नामक बाघ आज दूसरे के टुकड़ों पर जीने को मजबूर है. एक जमाना था जब मुन्ना को देखकर जंगली जानवर अपने रास्ते बदल देते थे.
13 साल में काफी शोहरत और नाम कमा चुके 'मुन्ना' का अपना साम्राज्य था और उसकी दहाड़ से पूरा इलाका गूंज उठता था. इसे कान्हा का 'सुल्तान' भी कहा जाता है. लेकिन अब ऐसा वक्त आ गया है कि खुद को बचाने दबंग 'मुन्ना' जंगलों में छिपा-छिपा फिर रहा है.
राजा के अंदाज़ में जीने वाला 'मुन्ना' अब इतना कमज़ोर हो गया है कि वो शिकार के लिए भी दूसरों पर निर्भर है. हाल ही में वयस्क बाघों ने उस पर हमला कर खदेड़ दिया. उसके बाद से 'मुन्ना' घायल है.
'मुन्ना' बेहद कमज़ोर हो गया है. पहले जैसी-चुस्ती फुर्ती नहीं रही. उसके दांत और दाढ़ भी घिस गए हैं. पार्क का स्टाफ कहता है, आज भी देश-विदेश से सैलानी मुन्ना को देखने आते हैं. यूं भी कह सकते हैं कि मुन्ना के साथ सैलानियों और पार्क के स्टाफ का भावनात्मक रिश्ता जुड़ गया है.
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!