मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शादी में दूल्हा और दुल्हन की विदाई बाकायदा हेलीकॉप्टर से की गई. बारातियों ने धूमधाम से वर और वधू का स्वागत किया.
दरअसल, गोटेगांव तहसील के मालीवाड़ा निवासी शुभम पटैल का विवाह बीते 2 मई को पास के ही गांव नरवारा की नीतू से हुई है.
अगले दिन वधु की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई. शादी में इस तरह की विदाई का नजारा पहली बार गोटेगांव में देखने को मिला.
शुक्रवार की सुबह विदाई की बेला में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर की ओर रवाना हो गया.
इसके बाद हेलीकॉप्टर से नवविवाहिता अपने पति के साथ ससुराल पहुंची. हेलीकॉप्टर उतारने के लिए गोटेगांव के गार्डन के पास खेत में ही हेलीपैड बनाया गया था.
दरअसल, 2 मई को दूल्हे को अपने घर से विवाह स्थल तक इसी हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को आने नहीं दिया गया.
वहीं विदाई के बाद मौसम साफ हुआ और हेलीकॉप्टर से दुल्हन अपने पति के साथ आसमान की सैर करने लगी. बता दें कि दोनों पक्ष किसान परिवार से हैं. खेती ही दोनों परिवारों का प्रमुख कारोबार है.
शुभम दो भाई हैं. शुभम की मां गांव की सरपंच है और पिता किसान हैं. शुभम के पिता गिरवर सिंह पटेल का कहना है कि उनकी बारात बैलगाड़ी से गई थी.
तभी उन्होंने सोच लिया था कि वे अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे, जो सपना अब पूरा हो गया है.