हिमांशु ने बॉलीवुड की कई हस्तियों को ट्रेन किया है. उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धांत चतुर्वेदी, सोनाक्षी सिन्हा, शरवरी वाघ, अक्षय कुमार और कृति सेनन जैसे कलाकारों के साथ काम किया. आज उनके पास कई उपलब्धियां हैं. वे एक कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और कंटेन्ट क्रिएटर हैं. हिमांशु ने दुनिया को यह भी दिखा दिया कि कंटेन्ट क्रिएशन अब एक शौक नहीं, बल्कि पेशा बन चुका है.
बता दें, हिमांशु आज वीडियो प्लेटफॉर्म मौज के सुपरस्टार हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 14 साल संघर्ष किया. news 18 को उन्होंने बताया कि मौज सुपरस्टार हंट 2021 जीतने के बाद वे इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर सबसे मशहूर क्रिएटर्स में से एक बन चुके हैं. उनकी खुशी को बढ़ाने के लिए मौज ने स्टूडियो की लॉन्चिंग में उनके डांस आइडल मशहूर कोरियोग्राफर रेमा डिसूजा को आमंत्रित कर उन्हें सरप्राइज दिया.
रेमो के अलावा इस इवेंट में मौज के कई लोकप्रिय क्रिएटर्स भी थे. वैष्णवी राव, रोशनी वालिया, आकाश थापा जैसे कलाकारों में यहां शिरकत की. बता दें, हिमांशु मौज के लिए एक टीवी विज्ञापन में रेमो डिसूजा के साथ पहले भी नजर आए थे. उन्होंने 2021 में मौज पर डांस वीडियोज बनाना शुरू किए थे. एक साल के भीतर यूजर्स ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनकी खूब तारीफ की.
आज हिमांशु के 2.6 मिलियन फॉलोअर्स बन गए हैं. उनकी जिन्दगी के सपने को पूरा करने में मौज की अहम भूमिका रही. अपने डांस स्टूडियो के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए हिमांशु ने कहा कि एक उत्साही डांसर होने के नाते मैंने हमेशा अपनी डांस एकेडमी की कामना की थी. अपने परिवार व दोस्तों के प्यार, सहयोग और मौज पर अपने फॉलोअर्स से बिना शर्त मिलने वाले प्यार के बिना मैं इतना आगे नहीं जा सकता था.
Surya Gochar 2022: होने वाला है सूर्य का राशि परिवर्तन, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ
Bigg Boss OTT पर तड़का लगाएंगी पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी से संभावना सेठ तक ये होंगे कंटेस्टेंट!
PHOTOS: सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिखीं कियारा आडवाणी, सीक्रेट वेकेशन के लिए रवाना हुआ रूमर्ड कपल?
HBD एमएस: बर्थडे पर जानिए- कौन कौन सी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं धोनी