Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /ma kankali photos chamatkari ma kali gives baby who worship her magical temple in raisen n...

PHOTOS: मां की 45 डिग्री झुकी गर्दन एक बार होती है सीधी, जो ये देख लेता है उसकी पलट जाती है किस्मत

मध्य प्रदेश में वैसे तो कई शक्तिपीठ हैं, लेकिन एक शक्तिपीठ कुछ अलग है. प्रदेश के रायसेन जिले में मां काली का 'कंकाली मंदिर' है. इस मंदिर में मां की अनोखी मूर्ति है. इस मूर्ति की गर्दन करीब 45 डिग्री तक एक तरफ झुकी हुई है. मान्यता है कि नवरात्रि में इस मूर्ति की गर्दन कुछ पलों के लिए सीधी हो जाती है. जो भी भक्त इस पल को देख लेता है उसकी किस्मत पलट जाती है. उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

01

देवी मंदिर से जुड़ी एक ओर मान्यता है. इसके मुताबिक, जिन महिलाओं की गोद सूनी होती है, वे श्रृद्धाभाव से यहां गोबर से उल्टे हाथ लगाती हैं. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी होती है. मनोकामना पूरी होने पर हाथों के सीधे निशान बना दिए जाते हैं. अन्य महिलाएं भी यहां हाथ में गोबर लगाकर उल्टे पंजे का निशान बनाकर मन्नत मांगती हैं. नवरात्रि में यहां पर भारी मात्रा में भक्त इकट्ठे होते हैं. दूर-दूर से लोग मां कंकाली के दर्शन करने पहुंचते हैं.

02

बता दें, यह मंदिर रायसेन जिले के गुदाबाल गांव में है. यह जगह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर है. मंदिर के प्रधान पुजारी भुवनेश्वर भार्गव बताते हैं कि जो भक्त नवरात्रि के दौरान माता का दर्शन करते हैं और गर्दन को सीधा होते हुए देख लेते हैं उनके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. जिसके सौभाग्य होंगे उसको ही माता रानी के ये दर्शन होते हैं.

03

मंदिर में मां काली की 20 भुजाओं वाली मूर्ति है. यह मंदिर हरे-भरे जंगलों के बीच बना है. नवरात्रि में इसे विशेष प्रकार से सजाया जाता है. लोग न केवल बड़ी संख्या में यहां आते हैं, बल्कि दिल खोलकर दान भी करते हैं. कई भक्तों का कहना है कि वे यहां सालों से आ रहे हैं. जब उनकी मन्नत पूरी होती है, वे फिर दोबारा यहां आते हैं.

04

मां काली की मूर्ति के साथ यहां भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं. वैसे तो यहां साल भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि में यहां जबरदस्त भीड़ उमड़ती है.

05

बताया जाता है कि इस मंदिर को 1731 के आस-पास बनाया गया. यहां खुदाई के दौरान मां काली की मूर्ति जमीन से निकली थी. अभी भी इस मंदिर को भव्य रूप देने का काम चल रहा है. मंदिर के परिसर में संस्कृत स्कूल, गौशाला और धर्मशाला का काम जारी है.

  • 05

    PHOTOS: मां की 45 डिग्री झुकी गर्दन एक बार होती है सीधी, जो ये देख लेता है उसकी पलट जाती है किस्मत

    देवी मंदिर से जुड़ी एक ओर मान्यता है. इसके मुताबिक, जिन महिलाओं की गोद सूनी होती है, वे श्रृद्धाभाव से यहां गोबर से उल्टे हाथ लगाती हैं. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी होती है. मनोकामना पूरी होने पर हाथों के सीधे निशान बना दिए जाते हैं. अन्य महिलाएं भी यहां हाथ में गोबर लगाकर उल्टे पंजे का निशान बनाकर मन्नत मांगती हैं. नवरात्रि में यहां पर भारी मात्रा में भक्त इकट्ठे होते हैं. दूर-दूर से लोग मां कंकाली के दर्शन करने पहुंचते हैं.

    MORE
    GALLERIES