जिले के गुढ़ स्थित बदवार में मोहनिया घाटी को बीच से काटकर दो सुरंग बनायी गयी हैं. इसमें 6 लेन सड़क बनायी गयी हैं. दोनों सुरंग 3-3 लेन बनाई गई हैं. मोहनिया पहाड़ का घुमावदार 10 किलोमीटर का रास्ता कम करने के लिए ये सुरंग बनायी गयी हैं. ये सुरंग झांसी-रांची नेशनल हाईवे 39 पर स्थित है. इसका काम अंतिम चरण में है. यह टनल एमपी की सबसे लंबी सिक्स लेन पहाड़ी सुरंग होगी. इसके बनने से यूपी के झांसी से झारखंड के रांची तक जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी. साथ ही मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और हादसों से भी निजात मिल जाएगी. टनल शुरू होने से रीवा सीधी की दूरी 10 किलोमीटर तक कम हो जाएगी. सुरंग के लोकार्पण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आने की संभावना जताई जा रही है.
सुरंग 3 महीने पहले बनकर तैयार हो चुकी है. अब इसका फिनिशिंग और सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित छोटे काम बचे हुए हैं. अभी रीवा से सीधी जाने के लिए वाहनों को घाटी से गुजरने में 30 मिनट का समय लगता है. सुरंग बनने से ये रास्ता सिर्फ 5 मिनट में तय हो जाएगा. अभी सीधी से रीवा की दूरी 82 किलोमीटर है. सुरंग शुरू होने से यह दूरी घटकर 72 किलोमीटर हो जाएगी. सीधी रीवा टू लेन सड़क प्रोजेक्ट में मोहनिया सुरंग का काम मार्च 2023 तक होना था. लेकिन निर्माण एजेंसी ने पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया.
मोहनिया टनल प्रोजेक्ट की लागत 1004 करोड रुपए है. यहां 3 3 लेन की दो टनल हैं. एक टनल की चौड़ाई साढ़े 13 मीटर है. एक टनल में से एक तरफ से तीन वाहन एक साथ गुजर सकते हैं. दोनों टनल के बीच 7 स्थानों पर इंटर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. टनल के अंदर जाने के बाद वाहन बीच से वापस लौट सकेंगे. दोनों टनल की लंबाई 2.39 मीटर है.
आने वाले समय में पर्यटको के लिए रीवा से सीधी याने 82 किलोमीटर तक का सफर काफी रोमांच भरा होगा. रीवा से 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जब पर्यटक गुढ के बदवार पहुचगे तब चंद किलामीटर पहले ही उन्हें खाली पड़े हजारों हेक्टेयर पहाड़ी जमीन पर समुंदर के पानी की तरह लहराती हुई सोलर पैनल्स दिखाई देंगी. यह कोई और स्थान नही बल्कि एशिया का सबसे बड़ा वही अल्ट्रा मेगा सौर्य ऊर्जा पॉवर प्लांट है, इसका उद्घाटन 2 वर्ष पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसी सौर्य ऊर्जा पावर स्टेशन में तैयार बिजली दिल्ली मेट्रो को भेजी जाती है.
जिस मोहनीय पहाड़ की हम बात कर रहे हैं वह पहले दुर्गम होता था. उसे पार करने में लोगो को काफी दिक्कत होती थी. विकास के पंख ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे 39 से गुजरने वाले रीवा सीधी मार्ग की तस्वीर ही बदल कर रख दी. टनल पार करते ही पर्यटकों को तीन अलग अलग नजारे देखने मिलेंगे. टनल खत्म होते ही ऊपर और नीचे दोनों ओर नहर दिखाई देगी. दोनों नहर के बीच से पहाड़ी में सुरंग काटकर टनल से होते हुए रास्ते का निर्माण किया गया है. यहां से लोग सीधी होते हुए रांची पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही इसी मार्ग पर लोग रेलवे ओवर ब्रिज का लुफ्त भी उठा सकेंगे जो अपने आप में अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वनीय होगा.
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान