Valentine Week 2023: विंध्य रीजन में यदि आप वैलेंटाइन वीक के मौके पर अपने पार्टनर के साथ सैर सपाटा करना चाहते है, तो रीवा जिले के साथ पूरे विंध्य क्षेत्र में ऐसे कई खूबसूरत जगह हैं. विंध्य की वादियों में आपको पचमढ़ी और हिल स्टेशन जैसा रोमांच मिलेगा. (रिपोर्ट - आशुतोष तिवारी)
रीवा. विंध्य क्षेत्र में स्थित वाटरफॉल में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिलता है. जंगल में आप व्हाइट टाइगर के दीदार भी कर सकेंगे. विंध्य की वादियों में आपको पचमढ़ी और हिल स्टेशन जैसे स्थानों में पार्टनर संग रोमांच का मजा मिलेगा. यहां की बड़ी-बड़ी खाई व घाट देखकर आपका मन खुशी से झूम उठेगा. हम ऐसे ही कुछ खास जगहों के बारे में आपको बताएंगे.
महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर सामान्य तौर पर प्रत्येक बुधवार को बंद रहता है, लेकिन स्पेशल डे में यहा के लोगों की घूमने लायक यह पहली पसंद है. जहां प्रकृति के बीच पार्टनर के साथ आनंद के पल बिताए जा सकते हैं. रीवा से मुकुंदपुर की दूरी 18 किलोमीटर है.
गोविंदगढ़ रीवा से 18 किलोमीटर की दूरी पर है. यह जगह सुंदर तालाब पैलेस की वजह से बेहद आकर्षक है. गोविंदगढ़ पैलेस इस झील के किनारे बनाया गया एक बहुत सुंदर पैलेस हैं. झील से घिरे होने के कारण यहां सुंदर पैलेस देखने पर एक सम्पूर्ण प्राकृतिक नजारा मिलता है. इस क्षेत्र में चारों ओर शांति फैली हुई है. यह तालाब पर्यटकों व पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. गोविंदगढ़ झील महाराजा रीवा क...
रानी तालाब बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. जहां 450 वर्ष पुराने कालिका माता की मंदिर के साथ साथ तालाब के बीच में एक शिवलिंग और मंदिर स्थापित है. इसके अलावा इस तालाब की सुंदरता तो देखते ही बनती है. रीवा में घूमने लायक जगहों में यह जगह कपल की पहली पसंद होती है. साथ ही यहां बोटिंग का आनंद भी लिया जा सकता है.
पूर्वा जलप्रपात 200 फीट ऊंचे (लगभग 67 मीटर) हैं और एक खूबसूरत दृश्य की झलक पेश करता हैं. जलप्रपात तीव्र हैं और पानी की भारी मात्रा हर सेकंड गिरती है. पठार की चट्टानों से उतरते हुए जल का दृश्य बेहद रोमांचक है. प्राकृतिक सुंदरता के कारण वर्ष भर हजारों पर्यटक यहां आते हैं.
रीवा जिले का क्योटी जलप्रपात भारत का 24वां सबसे ऊंचा झरना है, जो शहर से 40 किलोमीटर व सिरमौर से 10 की दूर स्थित है. यह झरना महाना नदी पर बना है. इसकी ऊंचाई करीब 130 मीटर है. क्योटी जलप्रपात अपनी आकर्षक सुंदरता से ट्रैकर्स और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. दूर दराज से लोग इस झरने को देखने के लिए आते है. रीवा से सड़क के रास्ते सिरमौर पहुंचकर क्योंटी के लिए जाया जा सकता है.
परसिली रिसॉर्ट मझौली तहसील के पास सीधी मुख्यालय से 60 किमी (37.3 मील) दूर है. जिले के मझौली विकासखंड में बनास नदी के तट पर स्थित पर्सिली रिसॉर्ट रेतीले तटों और हरियाली का सुन्दर दृश्य समेटे हुए है. यह संजय राष्ट्रीय उद्यान व टाइगर रिजर्व के प्रारम्भ बिंदु पर स्थित है. जबकि बालू तट पर नंगे पांव सैर, सफारी व पक्षी दर्शन के लिए प्रसिद्ध है.
चचाई जलप्रपात मध्य प्रदेश के सबसे बड़े झरनों में एक है. यह बीहर नदी में 130 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं. रीवा से चचाई जलप्रपात की दूरी 46 किमीमीटर, तो सिरमौर से 8 किलोमीटर है. बीहर नदी आगे जाकर तमसा नदी से मिलती है. इस झरने की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है.