Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /heavy rains hailstorm big damage of crops cm shivraj singh chauhan visits sagar big announ...

MP Rains : ओलों व बारिश से भारी तबाही? क्या बड़ा ऐलान करेंगे सागर पहुंच रहे CM शिवराज?

Sagar News : एमपी के सागर की तस्वीरें देखकर आपको किसी हिल स्टेशन पर बर्फबारी का गुमान हो सकता है लेकिन ये तस्वीरें खास तौर से किसानों का दर्द बयां करती हैं. किसानों का दर्द बांटने सीएम शिवराज सागर पहुंच रहे हैं. सीएम के दौरे के कारणों व समय से जुड़ा पूरा ब्योरा देखिए. अनुज गौतम की रिपोर्ट.

01

सागर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक सागर आ रहे हैं, 10 दिन में उनका यह दूसरा सागर दौरा है. बता दें कि पिछले 4 दिनों से सागर में भारी बारिश के साथ हुईओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई हैं. किसान बर्बादी की कगार पर खड़ा है. उसकी कमर टूट गई है. कर्ज में डूबा किसान रोने के लिए मजबूर हो गया है. ऐसे में किसानों को मुआवजा और मदद का भरोसा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सागर आ रहे हैं.

02

चौहान जिले के बीना में हेलीकॉप्टर से आएंगे और विदिशा जाते समय लहटवास गांव में पहुंचकर किसानों से मिलेंगे. उन खेतों तक जाएंगे, जहां ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई हैं. बता दें कि इस इलाके के रुसल्ला हडकल जैन सहित करीब एक दर्जन गांवों में सबसे ज्यादा फसलें चौपट हुई हैं.

03

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से उड़ान भरकर 11:55 पर बीना हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद 12:00 बजे प्रभावित गांवों में जाएंगे और फसलों का निरीक्षण करेंगे. 1:20 पर वापस हेलीपैड पहुंचेंगे और 1:30 पर भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो जाएंगे.

04

सागर में बदले हुए मौसम की वजह से आठों विधानसभाएं प्रभावित हुई हैं. पिछले 4 दिन से अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी हुई फसलें बर्बाद हो रही हैं. तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश की वजह से जिन किसानों ने अपनी फसलों को कटवा कर खेतों में रखवा लिया था, उन पर पानी पड़ने की वजह से अनाज पूरी तरह भीग कर खराब हो गया.

05

कई जगहों पर बर्फ जैसी चादर बिछी हुई नजर आ रही है. चाहे खेत हों, सड़कें हों या खलिहान, बारिश ने किसानों को तोड़ कर रख दिया है. ऐसे में किसानों को भरोसा दिलाने और हिम्मत बनाने के लिए शिवराज सिंह चौहान सागर पहुंच रहे हैं.

  • 05

    MP Rains : ओलों व बारिश से भारी तबाही? क्या बड़ा ऐलान करेंगे सागर पहुंच रहे CM शिवराज?

    सागर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक सागर आ रहे हैं, 10 दिन में उनका यह दूसरा सागर दौरा है. बता दें कि पिछले 4 दिनों से सागर में भारी बारिश के साथ हुईओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई हैं. किसान बर्बादी की कगार पर खड़ा है. उसकी कमर टूट गई है. कर्ज में डूबा किसान रोने के लिए मजबूर हो गया है. ऐसे में किसानों को मुआवजा और मदद का भरोसा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सागर आ रहे हैं.

    MORE
    GALLERIES