पहली घटना शहडोल के श्यामडीह में हुई. यहां खेलते खेलते तालाब में डूब जाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. बच्चों के माता-पिता नज़दीक ही खेत में धान काट रहे थे. बच्चियां खेलते खेलते पास के तालाब में चली गयीं और एक के बाद एक करके तीनों डूब गयीं. जब तक परिवार और गांव वालों ने उन्हें निकाला तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
इस दिल दहला देने वाली घटना में 9 वर्षीय संध्या सिंह, 5 वर्षीय नेहा सिंह, 6 वर्षीय बेंदी सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.
दूसरा बड़ा हादसा आगर मालवा में हुआ. यहां नाव पलटने से एक ही परिवार की 2 महिलाएं और 3 बच्चे डूब गए. ये घटना लाखाखेड़ी गांव के पास पचेटी डेम में घटी. सभी लोग छोटी नाव में बैठकर बड़ी माता मंदिर जा रहे थे. उसी दौरान नाव पलट गयी. मृतकों के नाम 13 वर्षीय जया, रामकन्या 35 साल, सुनीता 40 वर्ष, अलका 13 वर्ष और 10 साल का अभिषेक है.
आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मृतकों की अंत्येष्टि के लिए 5-5 हजार रुपए की तत्काल सहायता स्वीकृत की है. शहडोल प्रशासन के अफसर भी खबर मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गए.
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!