पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया पहले से ही इस इलाके का दौरा कर रही हैं.
आज दौरे के दूसरे दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया पोलो ग्राउंड पहुंचे. यहां ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन ने एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच रखा था. टॉस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
ज्योतिरादित्य को अपने साथ देखकर खिलाड़ी काफी खुश थे. खिलाड़ियों ने अपने नेता और इस नये साथी खिलाड़ी की हौसलाअफज़ाई की.
ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रीज़ पर थे और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अपने पति की फोटो क्लिककर रही थीं.
अपनी पारी पूरी करने के बाद ज्योतिरादित्य मंच पर आ गए और अपने साथियों का वहां से हौसला बढ़ाते रहे.