उज्जैन. महाकाल भक्तों पर कृपा बरसाते हैं तो भक्तों ने भी अपनी पूरी कृपा बनाए रखी. श्रद्धालुओं ने वर्ष 2022 में दिल खोलकर दान किया है. वर्ष 2021 की अपेक्षा 2022 में महाकाल की आय दोगुनी हो गई है. महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण मंदिर में आने वाली दान दक्षिणा भी बढ़ गयी. महाकाल मंदिर में वर्ष 2022 में 46 करोड़ 51 लाख दान मिला.
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ गई है. शनिवार, रविवार ,सोमवार को छोड़कर रोजाना करीब 15 से 20 हजार श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. अब ये संख्या 60 हजार प्रतिदिन तक हो गई है. जितने श्रद्धालु आए दान भी उसी रफ्तार से बढ़ा. वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान किया. दान राशि 46 करोड़ 51 लाख तक पहुंच गयी है.
महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया 11 अक्टूबर महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से दान में 60 से 70 प्रतिशत इजाफा हुआ है. लगातार भक्तों की संख्या बढ़ रही है. दो वर्षो के अंतिम तीन महीनों का ट्रेंड देखे तो जहां सन 2021 के अक्टूबर, नवम्बर, दिसंबर तीन महीनों के दौरान 14 करोड़ का दान महाकाल मंदिर समिति को मिला था. इसमें लड्डू प्रसादी से मिलने वाली राशि शामिल नहीं है.
महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि दुनिया भर में महाकाल का लड्डू प्रसादी प्रसिद्ध है. भक्त महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद विभिन्न काउंटरों से महाकाल का प्रसाद अपने साथ जरूर ले जाते हैं. 11 अक्टूबर से पहले रोजाना मंदिर से लड्डू प्रसादी की बिक्री करीब 25 से 30 क्विंटल होती थी. ये अब बढ़कर प्रतिदिन 70 क्विंटल तक पहुंच गई है. हालांकि मंदिर समिति लड्डू प्रसादी नो प्रॉफिट में भक्तो को दे रही है.
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके