महाकाल आकर दिल खुश हो गया, अलौकिक अनुभव मिला, बाबा दरबार पहुंचीं नामचीन टीवी एक्ट्रेस

'ये रिश्ता क्या कहलाता है...' , सीरियल की प्रसिद्ध अभिनेत्री सिमरन खन्ना 8 फरवरी को उज्जैन पहुंचीं. वे यहां बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि बाबा का आशीर्वाद पाकर मैं धन्य हो गई. ये अनुभव कहीं और नहीं मिलेगा. मैं यहां पहली बार आई हूं. दिल खुश हो गया मेरा. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. भस्म आरती को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती. आपको इसका अहसास यहां आकर करना पड़ेगा. (Ajay Kumar Patwa)

First Published: