Home / Photo Gallery / madhya-pradesh /PHOTOS : बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई Baby Elephant, तस्वीरें देख आपकी हो जाएगी तबियत खुश

PHOTOS : बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई Baby Elephant, तस्वीरें देख आपकी हो जाएगी तबियत खुश

UMARIA. उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (Bandhavgarh National Park) इन दिनों खुशी से चहक रहा है. यहां एक नन्ही हथिनी (Baby Elephant) ने जन्म लिया है. इत्तिफाक ऐसा कि इसका जन्म गांधी और शास्त्री जयंती यानि 2 अक्टूबर को हुआ है. इसलिए इसका नाम रखा गया है गायत्री. (रिपोर्ट-बृजेन्द्र तिवारी, उमरिया)

01

नन्ही गजराज के जन्म का संयोग भी देखिए. देश के दो महापुरुषों गांधी और शास्त्री जयंती के दिन इसका जन्म हुआ. पार्क प्रबंधन ने भी इसे यादगार बनाने के लिए दोनों के नाम को मिलाकर गायत्री नाम रख दिया.

02

अनारकली की बांधवगढ़ में ये 8 वीं संतान है. इससे पहले वो यहां 7 बच्चों को जन्म दे चुकी है. इनका नाम सुदर्शनी, एरा, सूर्या, गणेश और लक्ष्मी रखा गया है. 8 बच्चों की मां बनकर अनारकली गजराजों की फौज के जरिये हाथियों के कुनबे में अपना दबदबा बनाये हुए है.

03

अनारकली को 1983 में सोनपुर के मेला से पहले कान्हा नेशनल पार्क गया था और फिर वहां से इसे बांधवगढ़ शिफ्ट कर दिया गया. तब उसकी उम्र तकरीबन 20 वर्ष थी.

04

अब अनारकली के 58 साल के होने का अनुमान है. जबकि अनारकली की संतान के पिता पार्क के सबसे उम्रदराज गजराज गौतम को माना जाता है. जो अभी भी बांधवगढ़ के 14 हाथियों के कुनबे को संभाले हुए है.

  • 04

    PHOTOS : बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई Baby Elephant, तस्वीरें देख आपकी हो जाएगी तबियत खुश

    नन्ही गजराज के जन्म का संयोग भी देखिए. देश के दो महापुरुषों गांधी और शास्त्री जयंती के दिन इसका जन्म हुआ. पार्क प्रबंधन ने भी इसे यादगार बनाने के लिए दोनों के नाम को मिलाकर गायत्री नाम रख दिया.

    MORE
    GALLERIES