महाराष्ट्र में मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से जारी तेज़ बारिश से वहां भारी तबाही हुई है. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक का घर भी बारिश का पानी भर गया है. मंगलवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) पर निशाना साधते हुए नवाब मलिक ने अपने कुर्ला स्थित घर की तस्वीरें ट्वीट की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बारिश के चलते नवाब मलिक के घर में पानी भरा हुआ है. एक तस्वीर में नवाब मलिक भी घुटने तक भरे पानी में खड़े हैं.
नवाब मलिक ने मुंबई में चल रहे मेट्रो कार्य के लिए भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इससे भी शहर में बाढ़ की स्थितियां बनी हैं. नवाब मलिक ने कुर्ला के एलबीएस मार्ग स्थित अपने आंशिक रूप से जलमग्न घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं. इन तस्वीरों में मलिक खुद करीब घुटनों तक पानी में खड़े नजर आ रहे हैं.
नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय और बीएमसी को टैग करते हुए लिखा, करुन दखावला (कर दिया है). एक अन्य ट्वीट में मलिक ने तंज कसते हुए कहा, शुक्रिया एमसीजीएम-बीएमसी.
‘करुन दखावला’ ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का एक नारा है, जिसका इस्तेमाल पार्टी ने चुनाव अभियानों में यह बताने के लिए किया था कि उसने लोगों से किया गया वादा पूरा कर दिया है.
नवाब मलिक ने बताया कि भारी बारिश के बाद उनके घर में आधी रात को पानी भरना शुरू हुआ और पांच घंटे बाद पानी उतरना शुरू हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी द्वारा नालों की अधूरी सफाई के कारण यह स्थिति बनी.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, 5 करोड़ रुपये का मिला बोनस
PHOTOS: गुरुग्राम में चलती क्रेटा गाड़ी बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
IND vs AUS: ऋषभ पंत का कमाल, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS