Home / Photo Gallery / maharashtra /BJP नेता के यहां अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, NCP ने CM फडणवीस पर बोला हमला

BJP नेता के यहां अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, NCP ने CM फडणवीस पर बोला हमला

महाराष्ट्र स्थित मुंबई के डोंबिवली में बीजेपी नेता की दुकान से बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता ने सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा सवाल किया है.

01

बता दें बीजेपी पदाधिकारी अपनी दुकान पर इन हथियारों को फैशनेबल वस्‍तुओं की बिक्री के नाम पर बेचा करता था. पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर सभी हथियारों को जब्‍त कर लिया है.

02

एनसीपी नेता जयंत पाटील ने एक पत्र के जरिए सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया कि क्या इन हथियारों का इस्तेमाल बीजेपी दंगा भड़काने के लिए करती? इस बारे में देवेंद्र फडणवीस को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

03

बीजेपी पदाधिकारी धनंजय कुलकर्णी की दुकान से जब्त किए गए हथियारों में तलवार, एयरगन, फाइटर, चाकू, सरे, कुरहदी शामिल हैं.

04

धनंजय कुलकर्णी महाराष्ट्र स्थित डोंबिवली से बीजेपी के पदाधिकारी हैं. अपराध शाखा ने धनंजय कुलकर्णी की दुकान पर हथियार और गोला बारूद जब्त किया है.

05

धनंजय कुलकर्णी की मानपाडा रोड पर तपस्या हाऊस ऑफ फैशन नाम की शॉप है.

06

ठाणे अपराध शाखा की कल्याण ईकाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संजू जॉन ने कहा, ‘छापे के दौरान एयर गन, 10 तलवारों, 38 प्रेस बटन चाकू, 25 गंडासे, नौ खुकरी, तीन कुल्हाड़ी, एक दरांती समेत 170 हथियार बरामद किए गए.

  • 06

    BJP नेता के यहां अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, NCP ने CM फडणवीस पर बोला हमला

    बता दें बीजेपी पदाधिकारी अपनी दुकान पर इन हथियारों को फैशनेबल वस्‍तुओं की बिक्री के नाम पर बेचा करता था. पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर सभी हथियारों को जब्‍त कर लिया है.

    MORE
    GALLERIES