महाराष्ट्र स्थित मुंबई के डोंबिवली में बीजेपी नेता की दुकान से बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता ने सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा सवाल किया है.
बता दें बीजेपी पदाधिकारी अपनी दुकान पर इन हथियारों को फैशनेबल वस्तुओं की बिक्री के नाम पर बेचा करता था. पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर सभी हथियारों को जब्त कर लिया है.
एनसीपी नेता जयंत पाटील ने एक पत्र के जरिए सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया कि क्या इन हथियारों का इस्तेमाल बीजेपी दंगा भड़काने के लिए करती? इस बारे में देवेंद्र फडणवीस को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
बीजेपी पदाधिकारी धनंजय कुलकर्णी की दुकान से जब्त किए गए हथियारों में तलवार, एयरगन, फाइटर, चाकू, सरे, कुरहदी शामिल हैं.
धनंजय कुलकर्णी महाराष्ट्र स्थित डोंबिवली से बीजेपी के पदाधिकारी हैं. अपराध शाखा ने धनंजय कुलकर्णी की दुकान पर हथियार और गोला बारूद जब्त किया है.
ठाणे अपराध शाखा की कल्याण ईकाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संजू जॉन ने कहा, ‘छापे के दौरान एयर गन, 10 तलवारों, 38 प्रेस बटन चाकू, 25 गंडासे, नौ खुकरी, तीन कुल्हाड़ी, एक दरांती समेत 170 हथियार बरामद किए गए.